Posts

Showing posts with the label Dainik Bhaskar

BSNL ने लॉन्च किया 599 रुपए वाला नया प्लान, 90 दिनों तक रोजाना 5GB डाटा के साथ मिलेगी कॉलिंग की सुविधा

Image
घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए BSNL खास प्लान लेकर आया है। BSNL ने 599 रुपए का प्रीपेड प्लान लांच किया है, इसमें रोजाना 5GB डाटा दिया जाएगा। BSNL केइस नए प्रीपेड प्लानका फायदा पूरे देश (मुंबई और दिल्ली को छोड़कर) में लिया जा सकता है।इस प्लान में डाटा बेनिफिट के अलावा अन्य फायदे भी मिल रहे हैं। इस पैक में क्या-क्या मिलेगा? इस पैक की वैलिडिटी 90 दिन की है। इसमें देशभर में सभी नेटवर्क्स पर वॉइस कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट मिल रहे हैं। इसके अलावा रोज 5GB हाई स्पीड डाटा और 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। 5GB डेली डाटा खत्म होने के बाद डाटा स्पीड घटकर 80 Kbps रह जाएगी। अन्य कोई टेलीकॉम कंपनी नहीं दे रही 5GB डेली डाटा अन्य टेलीकॉम कंपनियां जियो, वोडाफोन और एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को मैक्सिमम 3GB डेली डेटा तक की ही पेशकश कर रही हैं। कोई भी कंपनी 5GB डाटा ऑफर नहीं कर रही है। इससे पहले लॉन्च किया था सबसे लंबा प्लान BSNL ने मई महीने में 2,399 रुपए का नया प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर्स को 600 दिनों के लिए अनलमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। कोई भी टेलीकॉम कंपनी

पिछले 19 महीने में वोडा-आइडिया ने 11.613 करोड़ ग्राहकों को खोया, 32.907 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ एयरटेल दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी

Image
दो साल से भी कम समय में वोडाफोन आइडिया ने 11.613 करोड़ ग्राहकों को खो दिया है और 32.5 करोड़ यूजर बेस के साथ कंपनी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसी अवधि के दौरान, रिलायंस जियो ने अपने यूजर बेस को मजबूत किया और भारती एयरटेल ने अपनी बाजार हिस्सेदारी को बनाए रखने में कामयाबी हासिल की। रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया ने 19 महीने में बीएसएनएल के वायरलेस यूजर बेस की तुलना में अधिक ग्राहकों को खो दिया है। 2018 में वोडा-आइडिया का संयुक्त यूजर बेस 44.165 करोड़ था भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, बीएसएनएल का वायरलेस सब्सक्राइबर बेस अगस्त 2018 के अंत में 11.358 करोड़ था। वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर का 31 अगस्त, 2018 को विलय हो गया था और विलय के बाद इनका संयुक्त यूजर बेस 44.165 करोड़ हो गया। इसी दौरान, भारती एयरटेल का यूजर बेस 34.588 करोड़ था, जबकि रिलायंस जियो का 23.923 करोड़ था। अगस्त 2018 तक वोडाफोन आइडिया 37.85% शेयर के साथ बाजार में आगे था, इसके बाद एयरटेल 29.64% और रिलायंस जियो 20.50% पर था। बीएसएनएल का वायरलेस शेयर 9.73% था। 19 महीने में बदल गई बाज

कार सेगमेंट में एंट्री कर सकती है शाओमी, ऑफिशियल वेबसाइट पर टीजर जारी कर कुछ समय बाद हटाया

Image
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही ऑटोमोबाइल सेगमेंट में एंट्री कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टीजर इमेज जारी की है। टीजर में दिख रही कार की झलक को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शाओमी सुजुकी जिम्नी या मर्सिडीज जी-वैगन की तरह ही एक बॉक्सी एसयूवी पेश कर सकती है। टीजर रिलीज करने के थोड़ी देर बाद ही इसे हटा दिया गया। वहीं कंपनी ने भी ऑटो सेगमेंट में एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। टीजर जारी करने के बाद इसे हटा दिया गया कुछ लोग इस टीज़र को मजाक भी माना है लेकिन बता दें कि यह टीजर शाओमी के ऑफिशियल पेज पर रिलीज किया गया था न कि किसी अनौपचारिक फन पेज पर। यह भी कयास लगाए जा रहा है कि कंपनी कार बनाने के प्रति गंभीर है। टीज़र पर एक टेक्स्ट भी है जिसमें लिखा है- 'मेक ए कार? वी आर सीरियस!' दिलचस्प बात यह है कि टीजर रिलीज करने के कुछ समय बाद इसे साइट से हटा दिया था। कई वाहन निर्माताओं के संपर्क में है शाओमी- रिपोर्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी कई स्थानीय वाहन निर्माताओं के संपर्क में है और उसने पॉपुलर चीनी कंपनी Xiaopeng मोटर्स म

रियलमी नारजो 10 में आया नया 'That Blue' कलर वैरिएंट, 30 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी पहली सेल

Image
रियलमी ने अपने बजट स्मार्टफोन नारजो 10 का नया 'That Blue' कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। नए दैट ब्लू कलर वैरिएंट की कीमत 11999 रुपए है। इसकी पहली सेल 30 जून, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने फोन को मई में दो कलर ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च किया था। रियलमी नारजो 10 में क्वाड रियर कैमरा, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर और 5000 एमएएच बैटरी है। रियलमी नारजो 10 (दैट ब्लू कलर): भारत में कीमत और ऑफर रियलमी नारजो 10 का नया दैट ब्लू कलर ऑप्शन 11999 रुपए में उपलब्ध है। हालांकि बाजार में पहले से मौजूदा दैट ग्रीन और दैट व्हाइट कलर ऑप्शन भी इसे कीमत में अवेलेबल है। फोन रियलमी इंडिया की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। नए ब्लू कलर वैरिएंट की पहली सेल 30 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। रियलमी नारजो 10 को सिंगल 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसे मई में रियलमी नारजो 10A के साथ लॉन्च किया गया था। रियलमी नारजो 10: बेसिक स्पेसिफिकेशन डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला रियलमी नारजो 10A एंड्रॉय

जापान की स्टार्टअप कंपनी ने बनाया रोबोटिक फेस मास्क, यूजर की आवाज को टेक्स्ट मैसेज में कन्वर्ट करेगा

Image
जापानी स्टार्टअप डोनट रोबोटिक्स ने एक इंटरनेट-कनेक्टेड 'स्मार्ट मास्क' तैयार किया है। मास्कन सिर्फ मैसेज ट्रांसमिट करता है बल्कि जापानी भाषा को आठ अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट भी करता है। कंपनी ने इसे'सी-मास्क' नाम दिया। यहस्टैंडर्ड फेस मास्क की तरह चेहरे पर आसानी से फिट हो जाता है।ब्लूटूथ के जरिए यहस्मार्टफोन और टैबलेट से कनेक्ट किया जा सकता है। यह न सिर्फ स्पीच को टेक्स्ट मैसेज में कन्वर्ट करता है बल्कि यूजर इससे कॉल भी लगासकते हैं। मास्क यूजर की आवाज को भी एम्प्लीफाई करने का काम भी करता है ताकि उसकी आवाज दूसरे व्यक्ति को जोर से सुनाई दे। ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में थे जो महामारी में हमारी कंपनी बचाए रखे- डोनट रोबोटिक्स डोनट रोबोटिक्स के इंजीनियरों को मास्क बनाने का विचार इसलिए आया क्योंकि वह एक ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में थे जो कंपनी को महामारी में भी बचाए रखने में मदद कर सके। डोनट रोबोटिक्स के चीफ एग्जीक्यूटिव टिसुके ओनो ने कहा, "हमने इस रोबोट को तैयार करने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की और हमने इस तकनीक का इस्तेमाल एक ऐसे प्रोडक्ट बनाने के लिए किया है, जो इस बात को

जेमोपाई ने लॉन्च किया 44 हजार रुपए का मिसो इलेक्ट्रिक स्कूटर, प्री-बुकिंग पर मिल रहा दो हजार रुपए का डिस्काउंट

Image
जेमोपाई इलेक्ट्रिक ने भारत में नया मिसो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 44 हजार रुपए है। स्कूटर में सिंगल सीट मिलती है इसलिए कंपनी इसे देश का पहला सोशल डिस्टेंसिंग स्कूटर भी कह रही है। फुल चार्ज में यह 75 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसकी बैटरी को 90 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटे का समय लगता है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी प्री-बुकिंग्स शुरू हो चुकी है। जुलाई से यह कंपनी की 60 डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। जेनोपाई ने बताया कि बैटरी और सेल को छोड़कर इसकी मैन्युफैक्चरिंग स्थानीय स्तर पर की जाएगी। जेमोपाई इलेक्ट्रिक, गोग्रीन ई-मोबिलिटी और ओपई (Opai) इलेक्ट्रिक का जॉइंट वेंचर है। हर प्री-बुकिंग पर मिलेगा 2000 रुपए का डिस्काउंट कंपनी ने स्कूटर के दो वैरिएंट में पेश किए हैं। जिसमें एक वैरिएंट में लगेज कैरियर दिया गया है, जिसमें 120 किग्रा तक सामान रखा जा सकता है। यह चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें फेरी रेड, डीप स्काई ब्लू, Luscious ग्रीन और सनसेट ऑरेंज कलर शामिल हैं। मिसो की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है, इसका मतलब है कि इसमें आ

अमेजन ने सेल्फ ड्राइविंग कार स्टार्टअप Zoox खरीदा तो एलन मस्क ने जेफ बेजोस को 'कॉपी कैट' बताया, ट्वीट कर उड़ाया मजाक

Image
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सेल्फ ड्राइविंग कार स्टार्टअप Zoox खरीदने की घोषणा पर अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस का मजाक उड़ाया है। एलन मस्क ने शुक्रवार देर रात एक ट्वीट करके बेजोस को 'कॉपी कैट' बताया। अमेजन ने शुक्रवार को की थी Zoox खरीदने की घोषणा अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने शुक्रवार को सेल्फ ड्राइविंग कार स्टार्टअप Zoox को खरीदने की घोषणा की थी। यह सौदा 1 बिलियन डॉलर करीब 7500 करोड़ रुपए में हुआ है। अमेजन लंबे समय से अपनी डिलिवरी सेवाओं में तेजी लाने और किफायती बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस सौदे के जरिए कंपनी को अपनी इस योजना को मूर्तरूप देने में महत्वपूर्ण मदद मिल सकती है। ## पहले भी बेजोस पर जुबानी हमला कर चुके हैं एलन मस्क यह पहला मौका नहीं है जब एलन मस्क ने जेफ बेजोस पर जुबानी हमला किया है। इस महीने की शुरुआत में भी एलन मस्क ने एक ट्वीट कर कहा था 'टाइम टू ब्रेक अप अमेजन'। दरअसल, लेखक एलेक्स बेरेंसन ने एक स्क्रीनशॉट दिखाते हुए ट्वीट किया कि कोविड-19 के बारे में उनकी आगामी पुस्तक बिक्री के लिए अमेजन के दिशानिर्देशों को पूरा नहीं करत

AI से मिल रही वैक्सीन बनाने में मदद, फेस रिकॉग्निशन कोरोना मरीज पर नजर रख रहा, रोबोट कर रहे देखभाल और साफ-सफाई

Image
कोरोनावायरस के चलते जब पूरी दुनिया डर के साये में जी रही है, उस वक्त में टेक्नोलॉजी हमारी सबसेबड़ीमददगार बन रही है। टेक्नोलॉजी की बदौलत हम ना सिर्फ कोरोना के खिलाफ तेजी से रिस्पांड कर पा रहे हैं, बल्कि सरकारें भी तकनीक की मदद से लोगों को भरोसा दे रही हैं। टेक एक्सपर्ट बालेंदु दाधीच का मानना है कि टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी मदद तो यही है। एआई (AI), एनालिटिक्स, क्लाउड, मोबाइल, सोशल प्लेटफॉर्म्स कोरोना से इस लड़ाई में टेक्नोलॉजी के पांच सबसे मजबूत वॉरियर के रूप में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, टेक गुरु अभिषेक तैलंग एआई, रोबोटिक्स जैसी टेक्नोलॉजी के साथ टेक फ्यूजन के महत्व की भी बात करते हैं। चीन में मरीजों के देखभाल के लिए रोबोट को लगाया गया है जो अस्पतालों के आइसोलेशन वॉर्ड्स में दवाइयां और खाना देने का काम कर रहे हैं। मरीजों के मेडिकल वेस्ट और बेड शीट्स लेने का काम कर रहे हैं। `लिटिल पीनट्स` नाम का एक रोबोट तो होटलों में क्वारैंटाइन किए गए लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहा है। अमेरिका में `विसी` नाम का रोबोट मेडिकल टीम और मरीज के बीच कॉर्डिनेशन का काम कर रहा है। इसी तरह कई चैटबोट्स यात्रि

मैक लाइनअप के लिए खुद का प्रोसेसर बनाएगी एपल, साल के अंत तक बाजार में आएगा एपल सिलिकॉन पर बेस्ड पहला डिवाइस

Image
इवेंट में एपल ने औपचारिक रूप से पूरे मैक लाइनअप को अपने इन-हाउस प्रोसेसर में बदलने की घोषणा भी की। कंपनी ने बताया कि एपल सिलिकॉन पर बेस्ड पहला मैक 2020 के अंत तक बाजार में आएगा। हालांकि इसके बारे में कंपनी ने कोई विशेष जानकारी नहीं दी है। लेकिन महज अफवाह है कि नए आर्किटेक्चर पर बेस्ड एपल का पहला मैक पूरी तरह से रीडिजाइन आईमैक और मैकबुक प्रो होगा। एपल ने कहा है कि सभी मैक डेस्कटॉप और लैपटॉप को नए आर्किटेक्चर में पूरी तरह से बदलने में दो साल लगेंगे लेकिन कंपनी ने यह भी संकेत दिया कि एपल को नए प्रकार के कंप्यूटर डेवलप करने के लिए यह कदम जरूरी था। इस साल ऑनलाइन हुई एपल की वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की ओपनिंग कीनोट के साथ हुई जिसमें एपल के सीईओ टिम कुक और हार्डवेयर टेक्नॉलॉजीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉनी सोरजी के बताया कि यह प्रयासों पर लंबे समय के काम किया जा रहा था। MacOS बिग सुर के प्रीव्यूज जारी होने के साथ इनके बदलाव की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। Mac बिना किसी संशोधन के iOS और iPadOS ऐप्स चला पाएंगे। डेवलपर्स अपने मौजूदा सॉफ़्टवेयर को Xcode 12 बीटा का उपयोग करके इ

एपल ने आईपैड, वॉच और एयरपॉड्स के लिए नए ओएस किए लॉन्च; महामारी की वजह से हाथ धोने का फीचर भी जोड़ा

Image
एपल ने सोमवार को देर रात वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2020 (WWDC) में आईपैड, एपल वॉच और एयरपॉड्स के अपडेट ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर लॉन्च कर दिए। इनमें iPadOS 14, watchOS 7 और AirPods प्रो सॉफ्टवेयर शामिल हैं। ओएस के इन अपडेट वर्जन में यूजर्स को कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे। iPadOS 14 में क्या नया मिलेगा? एपल ने iPad और iPad प्रो मॉडल के यूजर इंटरफेस में कई अपडेट किए हैं। अब इसमें एपल म्यूजिक, ईमेल, कैलेंडर, नोट्स और फोटो के साथ कई ऐप्स को जोड़ा गया है। साइडबार की मदद से यूजर सेक्शन के बीच में जल्दी एंटर कर पाएंगे। साथ ही, प्लेलिस्ट और फोटो गैलरी के बीच में कंटेंट को ड्रैग एंड ड्रॉप कर पाएंगे। एपल म्यूजिक में अब कई तरह के कंट्रोल मिलेंगे। लाइव म्यूजिक के दौरान गाने के लिरिक्स को स्क्रॉल करके सिंक कर सकते हैं। कई ऐप्स के लिए अब नया ड्रॉप-डाउन टूलबार यूआई एलिमेंट मिलेगा, जिससे एक ही जगह पर कई काम कर पाएंगे। iPadOS 14 के इंटरफेस के सभी फंक्शन को मैकओएस के स्पॉटलाइट पॉप-अप सर्च बार की तरह बनाया गया है। यानी यूजर्स एप्लिकेशन लॉन्च कर सकते हैं, कॉन्टैक्ट ढूंढ सकते हैं, यहां तक कि वेब

ऐप लाइब्रेरी, अपडेटेड सिरी समेत कई नए फीचर्स के साथ एपल ने पेश किया iOS14, गूगल ट्रांसलेट को चुनौती देने कंपनी ने तैयार की नया ट्रांसलेट ऐप

Image
एपल ने अपने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में iOS14 को पेश किया है। नया iOS वर्जन में कई सारे इंटरफ़ेस लेवल चेंजेस किए गए हैं जिसमें ऐप लाइब्रेरी और रीडिज़ाइन विजेट शामिल हैं। IOS 14 अपडेट पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) सपोर्ट के साथ आता है, जिससे आप अपनी स्क्रीन के ऊपर वीडियो चला सकते हैं। एपल अपग्रेडेड सिरी भी पेश किया, जिसमें अब फुल-स्क्रीन इंटरफ़ेस नहीं है और आप किसी भी स्क्रीन पर विजेट ला सकते हैं। इसके अलावा, iOS 14 एक ट्रांसलेशन ऐप के साथ आता है, जो दो अलग-अलग भाषाओं में साइड-बाय-ट्रांसलेशन ऑफर करता है। यह गूगल ट्रांसलेट को चुनौती देगा। नए आईओएस के नवीनतम अपडेट में न्यू मैसेज एक्सपीरियंस भी शामिल है, जो नए मेमोजी ऑफर करता है, इसमें फेस मास्क का सपोर्ट भी शामिल है। इन डिवाइस में काम करेगा iOS 14 नया IOS 14 उन सभी आईफोन पर काम करेगा जो आईओएस 13 के साथ कम्पैटिबल है। इसका मतलब है कि नया iOS वर्जन पुराने आईफोन 6s के लेकर नए आईफोन SE (2020) के साथ काम करेगा। iOS 14 कम्पैटिबल डिवाइस में आईफोन SE (2020), आईफोन XS, आईफोन XS Max, आईफोन XR, आईफोन X, आईफोन 8, आईफोन 8 Plus, आईफोन 7, आईफोन 7 P

शोरूम खुलने के एक महीने के भीतर ओकिनावा ने बेचे 1000 ई-स्कूटर, पिछले वित्त वर्ष कुल 10,133 यूनिट्स बेचने वाली इकलौती कंपनी थी

Image
महामारी के कारण लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने से कतरा रहे हैं और अब उनका रुझान इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की और बढ़ा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा ने बताया कि लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद शोरूम खुलने के एक महीने के भीतर ही उन्हें 1000 से अधिक स्कूटरों की बिक्री की। कंपनी ने आंशिक रूप से 11 मई को 25 प्रतिशत वर्कफोर्स के साथ डीलरशिप पर कामकाज दोबारा शुरू किया था। ओकीनावा पिछले वित्त वर्ष में 10,000 से अधिक इकाइयों को बेचने वाला एकमात्र ईवी प्लेयर है। रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020 में ओकिनावा भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के मामले में सबसे ऊपर है। कंपनी पिछले वित्त वर्ष में 10,000 से अधिक इकाइयों को बेचने वाला एकमात्र ईवी प्लेयर है। ओकिनावा ने पिछले वित्त वर्ष में कुल 10,133 इकाइयां बेचीं और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में इसकी मजबूत मांग देखी गई। दूसरी सबसे बड़ी बिक्री हीरो इलेक्ट्रिक की थी, जिसकी वित्त वर्ष 2020 में 7,399 इकाइयां बिकीं। औसत मासिक बिक्री के मामले में ओकिनावा ने 844 यूनिट्स बेचीं वित्त वर्ष 2020 में हाई-स्पीड इलेक्ट्र

अपने पिता को गिफ्ट कर सकते हैं ये 15 बेहतरीन गैजेट्स, रोजमर्रा के कामों में हाथ बटाएंगे साथ ही उनकी सेहत का भी ख्याल रखेंगे

Image
आज फादर्स डे है। ऐसे में यदि आप अपने डैड को इस दिन कुछ स्पेशल गैजेट गिफ्ट करना चाहते हैं, जो अलमारी में बंद न रहे बल्कि रोजाना उनके काम आ सके साथ ही उनकी सेहत का ख्याल रखे या उनके पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर उनकी सहायता कर सके,तो ये 15 गैजेट्स अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं..... 1. ट्रिमर लॉकडाउन खत्म होने के बाद लोग घरों से बाहर तो निकल रहे हैं लेकिन सोशल गैदरिंग करने स कतरा रहे हैं। ऐसे में शेविंग या हेयर कट करने के दुकान पर जाना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में डैड को ट्रिमर गिफ्ट कर सकते हैं ताकि घर पर ही बिना की चिंता के शेविंग या कटिंग कर सके। मार्केट में शाओमी, सिस्का, फिलिप्स, हैवेल्स, पैनासॉनिक समेत कई ब्रांड्स के ट्रिमर अवेलेबल हैं। यह लगभग 1000 रुपए की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा। 2. नेकबैंड अगर डैड संगीत के शौकिन है, तो उन्हें एक नेकबैंड भी गिफ्ट दिया जा सकता है। इसे वे मार्निंग वॉक के दौरान भजन सुनने में या घर पर खाली समय पसंदीदा संगीत सुनने में इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें वो कॉल का जबाव भी दे सकेंगे, साथ ही उन्हें फोन को हमेशा अपने पास रखने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बाजार