रियलमी नारजो 10 में आया नया 'That Blue' कलर वैरिएंट, 30 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी पहली सेल

रियलमी ने अपने बजट स्मार्टफोन नारजो 10 का नया 'That Blue' कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। नए दैट ब्लू कलर वैरिएंट की कीमत 11999 रुपए है। इसकी पहली सेल 30 जून, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
कंपनी ने फोन को मई में दो कलर ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च किया था। रियलमी नारजो 10 में क्वाड रियर कैमरा, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर और 5000 एमएएच बैटरी है।

रियलमी नारजो 10 (दैट ब्लू कलर): भारत में कीमत और ऑफर

  • रियलमी नारजो 10 का नया दैट ब्लू कलर ऑप्शन 11999 रुपए में उपलब्ध है। हालांकि बाजार में पहले से मौजूदा दैट ग्रीन और दैट व्हाइट कलर ऑप्शन भी इसे कीमत में अवेलेबल है।
  • फोन रियलमी इंडिया की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। नए ब्लू कलर वैरिएंट की पहली सेल 30 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
  • रियलमी नारजो 10 को सिंगल 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसे मई में रियलमी नारजो 10A के साथ लॉन्च किया गया था।

रियलमी नारजो 10: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला रियलमी नारजो 10A एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड रियलमी UI पर काम करता है।
  • स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी प्लस (720x1600 पिक्सल) मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले है जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।
  • यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
  • रियलमी नारजो 10 में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं।
  • वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन ने फ्रंट में सिंगल 16-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 18 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस / A-जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ (720x1600 पिक्सल) मिनी ड्ऱॉप डिस्प्ले, 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस रियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 विद माली G52 GPU
रैम/ स्टोरेज 4GB+128GB
रियर कैमरा 48MP(मेन सेंसर)+8MP(119 डिग्री व्यू अल्ट्रा वाइड लेंस)+2MP(मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर)+2MP(मैक्रो शूटर)
फ्रंट कैमरा 16MP (सपोर्ट एचडी 720 पिक्सल रिकॉर्डिंग@30fps फ्रेम रेट)
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 18W क्विक चार्ज
सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाजार में पहले से मौजूदा दैट ग्रीन और दैट व्हाइट कलर ऑप्शन भी कीमत 11999 रुपए ही है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g77RqT
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

Mark Walter, Lulla Brothers Under Spotlight Over Multi Million Dollar Embezzlement Allegations: Report

Starliner’s Unforeseen Detour: Astronauts Unfazed Amid Technical Challenges And Delayed Return