Posts

Showing posts with the label भारत समाचार

धारावी में मिट रहा कोरोना, यहां ऐसे मिली जीत

Image
बृजेश त्रिपाठी, मुंबई एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी (Covid 19 in Dharavi) को लगभग कोरोना मुक्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले जी-नॉर्थ वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर किरण दिघावकर (Kiran Dighavkar) ने कहा कि हमारा एकमात्र टारगेट चेस द वायरस था। क्योंकि यहां की भौगोलिक स्थिति और लोगों की जीवनशैली ऐसी है कि हम उनके सामने आने का इंतजार नहीं कर सकते थे। इसलिए हमने स्क्रीनिंग, फीवर क्लिनिक, सर्वे और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया। उसका नतीजा आज सामने है। कभी धारावी में 100 से अधिक केस एक दिन में सामने आते थे, जो अब 2 केस तक आ गए हैं। कोरोना को रोकने का धारावी मॉडल क्या है? इसी मुद्दे पर किरण दिघावकर से बातचीत के प्रमुख अंशः धारावी मॉडल क्या है, जिसके जरिए कोरोना पर काफी हद तक काबू पाया गया? 1 अप्रैल को धारावी में कोरोना का पहला केस सामने आने के पहले ही हमें आशंका थी कि यहां स्थिति बिगड़ सकती है। क्योंकि 80 प्रतिशत लोग सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करते हैं। 8 से 10 लाख आबादी वाले उस इलाके में एक छोटे से घर में 10 से 15 लोग रहते हैं। इसलिए सबको न तो होम आइसोलेशन किया जा सकता है और न ही लो

पुलिस की आपसी रंजिश से हुआ कानपुर कांड!

Image
कानपुर कानपुर जिले के बिकरू गांव में 8 पुलिसवालों की निर्मम हत्या ने भले ही हर किसी को हैरान कर दिया है, लेकिन इस केस की तह तक पहुंचने पर जो जानकारियां मिल रही हैं, वे सीधे तौर पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस की आपसी 'रंजिश' का नतीजा है। चौबेपुर थाने के तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और बिल्हौर सर्कल के डीएसपी देवेंद्र मिश्रा के संबंध बहुत तल्ख थे। विनय किसी भी तरह देवेंद्र को सर्कल से हटवाना चाहते थे। कौन है राहुल तिवारी बिकरू कांड की जमीन करीब के मुन्ना निवादा गांव से शुरू होती है। कुख्यात विकास दूबे के खिलाफ हत्या के प्रयास की एफआईआर लिखवाने वाले राहुल का ससुराल मुन्ना निवादा गांव में है। राहुल की एक साली का मायका बिकरू गांव में है। राहुल की पत्नी का दो अन्य बहनों से पैतृक संपत्ति को लेकर आपसी मनमुटाव भी चल रहा है। राहुल पूरी संपत्ति बेचना चाहता था, लेकिन उसकी एक साली के कहने पर विकास ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। इससे राहुल और विकास के संबंध बिगड़ गए। होली पर विकास ने राहुल को पीटा था, लेकिन एफआईआर नहीं लिखी गई। के हस्तक्षेप के बा

महाराष्‍ट्र: एक दिन में 6555 केस, कोरोना बेकाबू

Image
मुंबई महाराष्ट्र में का दैनिक आंकड़ा अब साढे़ छह हजार के पार पहुंच गया है। रविवार को राज्य में कोरोना के 6,555 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,06,619 तक पहुंच गया। अभी तक महाराष्ट्र में कोरोना से 8822 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और कुल 1,11,740 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 151 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,822 हो गई। विभाग ने एक बयान में कहा कि स्वस्थ होने के बाद 3,658 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 1,11,740 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में 86,057 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक राज्य भर में 11,12,442 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। मुंबई में 84 हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि रविवार को मुंबई में कोरोना के कुल 1311 नए मामले सामने आए। अब मुंबई में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 84,125 हो गई है, जिसमें से 55,883 मरीज ठीक हो गए हैं। मुंबई में अभी तक कोरोना के

कहां है विकास दुबे, लावारिस कार से सस्पेंस

Image
कानपुर उत्तर प्रदेश के औरैया में एक लावारिस डार्क ग्रे कलर की फोर्ड कार बरामद हुई। इस कार का रजिस्ट्रेशन अमित दुबे के नाम पर है। लावारिस कार के इस इलाके में मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इसे कानपुर के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि से इसी कार में भागा। कयास लगाए जा रहे हैं कि औरैया में कार छोड़कर चंबल के रास्ते मध्य प्रदेश निकल गया। पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बाहर जाने वाले सारे बॉर्डर सील कर दिए हैं। वहीं नेपाल से जुड़े बॉर्डर बहराइच, लखीमपुर खीरी और ब्राह्ममिन इलाके को सील कर दिया गया है। किसी भी वाहन या व्यक्ति को बिना चेकिंग के यहां से बाहर हीं जाने दिया जा रहा है। भागने के लिए अपनाया चंबल का रास्ता? पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि औरैया-दिबियापुर बाईपास के मिली इस कार के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि विकास दुबे कानपुर से दक्षिण की ओर भागा है। उसके औरैया के जरिए मध्य प्रदेश जाने का अनुमान है। मध्य प्रदेश में वह चंबल के रास्तों से ग्वालियर, भिंड और मुरैना होते हुए राजस्थान निकल गया होगा। पुलिस ने बताया कि उसकी लोकेशन औरैया तक मिली है। मध्य प्रदेश पुलिस

कोरोना से मौत, बेटे ने नहीं दिया मां को कंधा

Image
जमशेदपुर/रांची कोरोना संकट की घड़ी में सामाजिक रिश्ते भी तार-तार हुए हैं। कोविड-19 का लोगों में खौफ बैठ गया है। इसका जीता जागता उदाहरण झारखंड के जमशेदपुर जिले में देखते को तब मिला जब का अंतिम संस्कार करने से उसके बेटे ने इनकार कर दिया। इसके बाद बिना रीति-रिवाज के ही इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में मृतका के शव को फर्नेस में रखकर जला दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर में शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। जिनमें एक महिला थी। दोनों का रविवार को जिला प्रशासन की देखरेख में आईसीएमआर के गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई। जिला प्रशासन और पुलिस के लोग शव को जलाने के लिए स्वर्णरेखा स्थित बर्निंग घाट पर पहुंचे, लेकिन कोरोना संक्रमित का शव आने की सूचना मिलते ही घाट का कर्मचारी मौके से गायब हो गया। काफी देर तक पुलिस-प्रशासन को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर कर्मचारी कहां गया, खोजबीन के दौरान पता चला कि वह कोरोना संक्रमित शव के पास आना नहीं चाहता था। बाद में प्रशासन की ओर से पार्वती घाट के बर्निंग यूनिट के कर्मचारी को बुलाया गया और मृत महिला का अंतिम सं

कैसे शहीद हुए पुलिसवाले, जख्मी SO ने बताया

Image
कानपुर उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए घटनाक्रम में आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए। कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। बिठूर थाने के एसओ कौशलेंद्र प्रताप अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि हमलावर ऐसी पोजिशन में थे कि पुलिसवाले उनको देख नहीं पा रहे थे। यही कारण था कि इतने पुलिसकर्मियों की जान चली गई। कौशलेंद्र प्रताप ने अपने दो साथियों को जान बचाई, जो गोली लगने से घायल हो गए थे। बिठूर थाने के एसओ कौशलेंद्र ने बताया, 'जिस दिन घटना हुई थी, उस दिन मुझे एसओ चौबेपुर ने सूचना दी थी कि एक दबिश पर चलना है। हम लोग दबिश के लिए अपने थाने लगभग 12:30 बजे निकल गए थे। हम वहां लगभग 1 बजे पहुंच गए थे। हमने वहां से लगभग डेढ़-दो सौ मीटर दूर ही अपनी गाड़ियां पार्क कर दी थीं। हम वहीं से पैदल गए हैं।' 'अचानक फायरिंग हुई आधे से ज्यादा लोग घायल हो गए' एसओ कौशलेंद्र प्रताप ने आगे बताया, 'गाड़ी पार्क करके हम पैदल जा ही रहे थे कि रास्ते में पहले से ही जेसीबी लगाकर रखी गई थी। वहां से एक-एक करके हम लोग जैसे ही उसके घर के पास पहुंचे, अचानक हम पर चारों ओर से फायरिंग होने लगी। अचानक हुई फायर

अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं: केजरीवाल

पुलिस ने बताया, क्यों गिराया विकास का घर

Image
कानपुर उत्तर प्रदेश के कानपुर में के घर को पुलिस ने जेसीबी मशीनें लगाकर जमींदोज कर दिया। इस मामले में सवाल उठने के बाद अब स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है। पुलिस के बयान में कहा गया है कि विकास दुबे के घऱ की छत, दीवारों और जमीन से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। इन्हीं को निकालने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया है। कानपुर के बिकरू गांव में विकास दूबे के घर को बुलडोजर से जमींदोज करने के मामले में आईजी दफ्तर से स्पष्टीकरण जारी हुआ है। इस लिखित बयान में कहा गया है कि विकास के घर की छत, दीवार और जमीन से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। इन्हें दीवारों, छत और फर्श पर बने गुप्त स्थानों पर छिपाया गया था। पहले खुदाई करने के कारण भवन असुरक्षित हो गया था। इस कारण चौबेपुर पुलिस ने जेसीबी का इस्तेमाल किया। घर की दीवारों में चुनवा रखे थे हथियार कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि विकास ने घर की दीवारों में हथियार और कारतूस चुनवा रखे थे। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया, 'विकास दुबे के गिरा दिए घर से पुलिस को हथियार मिले हैं। पुल

नया टाइम टेबल बना रहा रेलवे, जानें क्या खास

Image
दीपक के. दास, नई दिल्ली कोविड- 19 महामारी के बाद से का संचालन अब वैसे नहीं हो रहा है, जिसके लिए इसे इस महामारी से पहले जाना जाता था। ऐसे में रेलवे अपने संचालन के लिए कुछ नया प्लान तैयार कर रहा है। वह 'जीरो बेस्ड' पर आधारित सभी ट्रेनों के लिए एक नया टाइमटेबल बना रहा है। इसका अर्थ है कि सभी यात्री ट्रेनों का शेड्यूल (समयसारणी) और उनकी फीक्वेंसी एक बार फिर से तैयार होगी। सूत्रों ने बताया कि रेलवे की योजना है कि वह अपनी सभी मेल, एक्सप्रेस और कुछ अन्य ट्रेनों के हॉल्ट (गंतव्य पर पहुंचने से पहले बीच में रुकने वाले स्टेशन) को कम करना चाहता है, ताकि इससे गंतव्य तक पहुंचने में ट्रेनों के यात्रा समय को कम किया जा सके। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने हाल ही में कहा था कि कोरोना वायरस के कारण इस फैसले को अमल में लाने में देरी हुई, लेकिन इसे लागू किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि कुछ मामलों में एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के स्टॉपेज बाद में तय किए जाएंगे। इससे पहले अधिकारी इस बात का आकलन करेंगे कि जिन स्टेशनों को हॉल्ट से हटाने की योजना है, उनसे कितने यात्री चढ़ते हैं और कितने उतरते हैं।

अब जम्मू-कश्मीर में अपना घर बना सकेंगे गोरखा

Image
रोहन दुआ, नई दिल्ली पिछले एक सप्ताह से जब से जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मूल निवासी प्रमाण पत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट) जारी करना शुरू किया है, तब से अभी तक करीब 6600 लोगों को यहां का मूल निवास प्रमाण पत्र मिल चुका है। इनमें बड़ी संख्या में गोरखा समुदाय के रिटायर्ड सैनिक और अफसर हैं। यहां का (डोमिसाइल) मूल निवास प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद ये लोग यहां प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं और इस केंद्र शासित प्रदेश में नौकरियों के लिए आवेदन भर सकेंगे। जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त (राजस्व) विजय कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक 5900 से ज्यादा सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं। कश्मीर में करीब 700 सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। इनमें से ज्यादातर गोरखा सैनिक और ऑफिसर ही हैं। जम्मू में बाहु तहसील के तहसीलदार डॉ. रोहित शर्मा ने बताया, 'सिर्फ मेरी तहसील में ही अब तक गोरखा समुदाय के करीब 2500 लोग, जिन्होंने भारतीय सेना में अपनी सेवा दी है और उनके परिवार के लोगों को यह सर्टिफिकेट जारी हो चुका है। करीब 3500 लोगों ने इसके लिए अप्लाई किया था। इनमें से थोड़े बहुत वाल्मीकि समुदाय से भी हैं।' वाल्मीकि समुदाय के लोगों

करगिल में 4.7 तीव्रता का भूकंप, नुकसान नहीं

Image
करगिल देश में लॉकडाउन शुरू होने के बाद भूकंप आने का सिलसिला अभी भी जारी है। रविवार तड़के महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 थी। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार 3.37 मिनट पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र करगिल से 433 किलोमीटर उत्तर उत्तर पश्चिम में था। अभी तक जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले गुरुवार को भी इस इलाके में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। तब यह भूकंप दोपहर 1.11 बजे दर्ज किया गया था। शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी 4.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Z11Q9D via IFTTT

मुंबई की बारिश ने शहर में फिर लगाया लॉकडाउन!

Image
मुंबई कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच पिछले तीन दिन से मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन (MMR) की 7 महानगरपालिकों में लॉकडाउन है। अपवाद हैं तो बीएमसी और वसई-विरार महानगरपालिका। लेकिन शुक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश ने वसई-विरार में लॉकडाउन जैसा ही काम किया है। लोग ज्यादातर घरों पर ही रहे। सड़कों पर रोज की तुलना में बहुत कम लोग दिखे। बिल्डिगों के अंदर घूमने वालों की गतिविधियों पर भी बंदिश लग गई। इसकी एक वजह बारिश तो है ही, दूसरा कारण लोगों में यह डर बैठा हुआ है कि कहीं बारिश की वजह से उन्हें बुखार या खांसी-जुखाम न हो जाए और इस कारण उन पर कोरोना होने का बेवजह शक न हो जाए। इसलिए मौसम विभाग के अलर्ट के बाद यहां काफी लोगों ने जरूरी सामान एक सप्ताह के लिए अपने घरों में लाकर रख दिया है, ताकि बारिश में घर से बाहर न निकलना पड़े। एक बिजनेसमैन जगदीश वासुदेव घरत ने एनबीटी से कहा कि अनलॉक होने के बाद से पिछले तीन या चार सप्ताह में जैसी हलचल बाहर सड़कों पर शुरू हुई थी, शनिवार को बाहर सन्नाटा देखकर ऐसा लगा, जैसे मार्च और अप्रैल के लॉकडाउन के दौर में हम वापस पहुंच गए हैं। होटल मालिक शानवास पुतिया पुराइल न

कानपुर: SSP को भी लगी गोली, ऐसे बची जान

Image
कानपुर ने अपने साथियों के साथ सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी मौके से फरार हो गए थे। मौके पर पहुंचे आईजी रेंज ने आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन करने के लिए दो टीमों का गठन किया। एक टीम एसएसपी दिनेश कुमार पी के नेतृत्व में और दूसरी टीम का नेतृत्व खुद आईजी ने किया। शुक्रवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने एसएसपी की टीम पर फायरिंग कर दिया, जिसमें बदमाशों की एक गोली एसएसपी के सीने में जा लगी। एसएसपी ने बुलेटपप्रूफ जैकेट पहनी थी जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। लेकिन पुलिस की दोनों टीमों ने मिलकर दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। घटनास्थल पर पहुंचे आईजी रेंज कानपुर ने तत्काल जिले की सीमाएं सील करने का आदेश दे दिया। गांव और आसपास की भौगोलिक स्थिति को समझते हुए, टीमों की गठन किया। इसके बाद जंगल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। गांव के आसपास काफी बड़ा और घना जंगल है। पुलिस को शक था कि बदमाश ज्यादा दूर नहीं पहुंच पाए होंगे। एसएसपी की टीम पर बदमाशों ने

J&K: इस बार घर बैठे होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

Image
गोविंद चौहान, जम्मू बाबा अमरनाथ के भक्तों के लिए खुशखबरी है। अब भक्तों को घर बैठे ही बाबा के दर्शन होंगे। कोरोना के इस संकट में जब यात्रा के समय को कम कर दिया गया है। अभी यात्रा को लेकर बैठक होनी है। इसी बीच भक्तों के लिए अच्छी खबर यह है कि पांच जुलाई से में सुबह-शाम दिव्य आरती शुरू होने जा रही है। जिसका पहली बार दूरदर्शन पर प्रसारण होगा। श्रद्धालु घर बैठे पवित्र हिमलिंग के दर्शन कर पाएंगे। दिल्ली दूरदर्शन पर सुबह छह बजे और शाम सात बजे इसका लाइव प्रसारण होगा। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने दूरदर्शन के साथ मिलकर प्रबंध कर लिए हैं। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार अभी यात्रा को लेकर बोर्ड की बैठक नहीं हुई है। लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि 21 जुलाई से तीन अगस्त तक यात्रा होगी। यात्रा के लिए कठुआ के लखनपुर में भक्तों का टेस्ट होगा। बुजुर्ग यात्रियों को आने की अनुमति नहीं है। यात्रा मार्ग पर सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। दो दिन पहले ही सरकार की तरफ से छह अफसरों को डिप्टी कैंप डायरेक्टर तैनात करके यात्रा ड्यूटी पर भेज दिया गया है। प्रशासन की एक टीम लखनपुर में लगा

4 साल पुराने प्यार के बाद शादी, 4 दिन में दी जान

Image
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना कविनगर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहित जोड़े ने शादी के महज 5 दिन के अंदर ही दोनों ने आत्महत्या कर ली। हालांकि दोनों के आत्महत्या किए जाने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। नवविवाहित युवक ने शादी के महज 4 दिन बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, इससे परेशान होकर एक दिन बाद ही उसकी पत्नी ने भी पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद से दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में प्राइवेट ट्यूशन देने वाले विशाल और नोएडा की आईटी कंपनी के एचआर टीम में काम करने वाली निशा के बीच 4 साल पहले प्यार परवान चढ़ा था। दोनों गाजियाबाद में रहते थे। कुछ दिन पहले दोनों के परिवारों ने विशाल और निशा के रिश्ते को मंजूरी दे दी। इसके बाद दोनों परिवारों की मर्जी से ही 4 दिन पहले 29 जून को दोनों की शादी कर दी गई, लेकिन किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि 4 दिन में ही दोनों इस दुनिया को अलविदा कह देंगे। परिवार के मुताबिक, शादी के 4 दिन बाद ही अगले दिन सुबह विशाल की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। बताया जा रहा है कि विशाल ने किसी

इंदिरा की मामी के घर लखनऊ बसेंगी प्रियंका?

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Uttar Pradesh Congress) की सक्रियता के साथ-साथ खुद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी () लगातार प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में रणनीतिक लिहाज से भी प्रियंका गांधी ( bungalow) का दिल्ली में होना यूपी कांग्रेस खेमे को कहीं न कहीं कमजोर करता है। उधर, केंद्र सरकार ने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Resident) से दिल्ली में लोधी रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करने को कहा है। ऐसे में यूपी कांग्रेस के कुछ सूत्रों ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को बताया है कि प्रियंका जल्द उत्तर प्रदेश में अपना आवास बना सकती हैं। इस खबर के साथ ही ट्विटर पर हैशटैग #UPWelcomesPriyanka ट्रेंड कर रहा है। इन मामलों के बाद हुआ मंथन? हाल ही में 'बस पॉलिटिक्स' के बीच की गिरफ्तारी हुई थी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उतनी मजबूत नहीं नजर आ रही थी। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से एक सवाल किया था कि जेल में रहने के दौरान प्रियंका गांधी आपसे मिलने क्यों नहीं आईं, अगर वह आतीं तो कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता। इस पर अजय कुमार लल्लू ने जवा

महिला के आगे मास्‍टरबेट करनेवाला SO बर्खास्त

Image
प्रकाशिनी मणि त्रिपाठी, महिला फरियादी के साथ अश्लील हरकत करने वाले एसओ भीष्मपाल सिंह को पुलिस ने बस्ती से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी श्रीपति मिश्र ने आरोपी थानेदार की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आरोपी थानेदार के खिलाफ भटनी थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। थाने में हस्तमैथुन का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी थानेदार भीष्मपाल सिंह फरार हो गया था।एसपी ने थानेदार के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। देवरिया के एसपी की रिपोर्ट पर डीआईजी रेंज राजेश मोदक ने आरोपी दरोगा को बर्खास्त कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला छोड़कर फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और 24 घंटे के अंदर एसओ को बस्ती से गिरफ्तार कर लिया। यह है पूरा मामला देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र में एक महिला फरियादी को लेकर एसओ के पास शिकायत करने गई थी। महिला की शिकायत सुनने के दौरान एसओ भीष्मपाल सिंह अश्लील हरकत करने लगा। लड़की ने एसओ का अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बना लिया। थाने से निकलकर महिला ने एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती बताई और थानेदार का वीडियो भी वायर

संबित पात्रा ने क्या लिखा, भड़कीं दीया मिर्जा

Image
नई दिल्‍ली जम्‍मू-कश्‍मीर के सोपोर में बुधवार को हुए एनकाउंटर की बेहद मार्मिक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के मुताबिक, इस मुठभेड़ में आतंकियों ने एक नागरिक को निशाना बनाया। वह शख्‍स अपने पोते को घुमाने निकला था। पोता अपने दादा को रोड पर लेटा (मृत) पाकर उनकी छाती पर बैठकर बिलखने लगा। यह तस्‍वीर कैमरे में कैद हो गई। एक जवान ने बच्‍चे को अपने पास बुलाया फिर सुरक्षित स्‍थान पर ले गया। जहां साथी जवानों ने बच्‍चे को चुप कराया और उसकी मां को सौंप दिया। बीजेपी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने उस मासूम की फोटो शेयर कर 'पुलित्‍जर लवर्स' पर तंज कसा है। उनका यह ट्वीट कई नामी हस्तियों को मानवीय मूल्‍यों से परे लगा। कई सेलिब्रिटीज ने बीजेपी नेता को इस ट्वीट के लिए लताड़ लगाई है। किस बारे में था पात्रा का इशारा? दरअसल इस साल मई में जम्‍मू-कश्‍मीर के तीन फोटोजर्नलिस्‍ट्स को पुलित्‍जर पुरस्‍कार मिला था। यह सम्‍मान पत्रकारिता के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है। तीनों फोटो-पत्रकारों को यह अवार्ड घाटी की कवरेज के लिए मिला। एक तस्‍वीर थी जिसमें जम्‍

महंगी पड़ी शादी, दूल्हा-दुल्हन समेत 10 को कोरोना

Inside Story: शिव 'राज' में होंगे 2 डेप्युटी CM?

Image
भोपाल शिवराज कैबिनेट का विस्तार फिर से टल गया है। जानकारी के अनुसार अभी कई चीजों लेकर मामला उलझा हुआ है। मीडिया फ्रेंडली शिवराज अभी मौन हैं। दिल्ली से लौटने के बाद मंगलवार शाम को सिर्फ इतना कहा है कि 1 जुलाई को कैबिनेट का विस्तार नहीं होगा। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अभी कैबिनेट विस्तार में कई पेंच है। आलाकमान शिवराज के पुराने साथियों को कैबिनेट में शामिल नहीं करना चाहती है। इसके साथ ही शिवराज सरकार में दो डेप्युटी सीएम को लेकर भी मामला उलझ गया है। गृह मंत्री और सिंधिया के करीबी तुलसी सिलावट डेप्युटी सीएम के दावेदार हैं। नरोत्तम मिश्रा अभी दिल्ली में कैंप किए हुए हैं और पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने के बीजेपी में 22 विधायकों के साथ आने के वक्त 2 डेप्युटी सीएम को लेकर वादा किया था। इसके साथ ही केंद्रीय नेतृत्व शिवराज कैबिनेट में युवा चेहरों को मौका देना चाहती है। ऐसे में शिवराज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 2 दिन के दिल्ली दौरे के बाद सीएम मंगलवार को भोपाल लौट आए हैं। दिल्ली दौरान के दौरान बीजेपी के केंद्रीय नेताओं क