Posts

Showing posts from May, 2020

कोरोना: जर्मनी-फ्रांस से आगे निकलेगा भारत!

Image
नई दिल्ली हर दिन नए रेकॉर्ड बना रहे हैं और लॉकडाउन में मिली छूट के बाद इसमें काफी तेजी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 182143 पहुंच चुकी है। इसमें से 86983 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और 5164 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के 89995 ऐक्टिव केस हैं। सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में देश में रेकॉर्ड 8380 नए मामले आए और 193 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 4614 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब रहे। जिस तेजी से देश में इस महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उससे भारत अगले कुछ घंटों में जर्मनी और फ्रांस से आगे निकल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो भारत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें नंबर पर पहुंच जाएगा। दुनियाभर में कोविड-19 के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक भारत अभी दुनिया में नौवें और एशिया में पहले स्थान पर है। फ्रांस में शनिवार को 1828 नए मामले सामने आए और 57 लोगों की मौत हुई। वहीं जर्मनी में 275 नए मामले आए और 6 लोगों की मौत हुई। फ्रांस सातवें और जर्मनी आठवें स्थान पर इस सूच

लॉकडाउन के फरिश्ते, इन 3 के मोदी कायल

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से आज देश की जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कोराना वायरस, लॉकडाउन और इससे हो रही परेशानियों पर बात की। इसके साथ ही मोदी ने तीन लोगों का जिक्र भी किया, जिनसे वह कोरोना काल में प्रभावित हुए। मोदी ने इन तीनों की तारीफ की। बताया कि कैसे इस मुश्किल दौर में भी इन जैसे लोग दूसरों की मदद कर रहे। मोदी ने सबसे पहले तमिलनाडु का जिक्र किया। वहां मदुरै में सी मोहन नाम के व्यक्ति हैं। वह मदुरै में छोटा सा सलून चलाते हैं। उनकी एक बेटी है। उसकी शादी के लिए मोहन ने 5 लाख रुपये जोड़े थे। लेकिन जब देश पर संकट आता दिखा तो उन्होंने वो पैसे जरूरतमंदों पर खर्च कर दिए। पढ़ें- इसके बाद मोदी ने अगरतला के गौतम दास की बात बताई। वह अपने बचाए पैसों से भूखे लोगों को रोज दाल-चावल खिलाकर उनका पेट भर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने पठानकोट के दिव्यांग राजू का नाम लिया। वह अबतक 3 हजार से ज्यादा मास्क बनवाकर बांट चुके हैं। उन्होंने 100 परिवारों के लिए खाने का राशन जुटाया है। पढ़ें- इसके साथ मोदी ने ऐसे लोगों का भी जिक्र किया जो कोरोना काल में

मन की बात: कोरोना, अम्फान, योग...बड़ी बातें

Image
नई दिल्ली कोरोना वायरस के इस दौर में भारत की स्थिति बाकी देशों के मुकाबले काफी ठीक है और कोरोना की वैक्सीन के लिए दुनिया की नजर भारत पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में यह कहा। मोदी बोले कि दुनिया के बड़े नेताओं को ऐसा लगता है कि कोरोना से जंग में आयुर्वेद अहम रोल अदा कर सकता है। लॉकडाउन खत्म होने पर मिल रही छूट (Unlock 1.0) पर भी मोदी बोले, कहा कि फिलहाल सावधानियों को बरतना न छोड़ें क्योंकि कोरोना कहीं नहीं गया है। कोरोना के साथ अम्फान, टिड्डी हमले का जिक्र मोदी बोले कि कोरोना के साथ देश ने अम्फान और टिड्डी दल के हमलों को भी देखा है। मोदी बोले कि पता चला कि छोटा सा जीव कितना नुकसान कर सकता है। मोदी बोले, 'एक तरफ हम महामारी से लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ हमें हाल में पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में प्राकृतिक आपदा का भी सामना करना पड़ा है। हालात का जायजा लेने के लिए मैं ओडिशा और पश्चिम बंगाल गया था। संकट की इस घड़ी में देश भी, हर तरह से वहां के लोगों के साथ खड़ा है।' मन की बात की शुरुआत में मोदी ने कहा कि काफी हद लॉकडाउन खुल चुका है। उन्होंने श्रमिक ट्रे

कोरोना पर ICMR की ये स्‍टडी चौंकाने वाली

Image
सुष्मि डे/नई दिल्‍ली (ICMR) ने पिछले दो महीने में कोरोना वायरस (Coronavirus) पर दो स्‍टडी के आंकड़े सामने रखे हैं। 22 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच जो लोग पॉजिटिव मिले, उनमें से 28% एसिम्‍प्‍टोमेटिक (बिना लक्षण वाले) थे। कॉन्‍टैक्‍ट्स में भी कोरोना के लक्षण नहीं देखने को मिले। इस दौरान कुल 40,184 लोग पॉजिटिव टेस्‍ट हुए जिनमें से 2.8% हेल्‍थ वर्कर्स थे। तीन महीने से ज्‍यादा वक्‍त में 10.21 लाख लोगों का टेस्‍ट हुआ जिनमें से 3.9% कोविड-19 पॉजिटिव निकले। पिछली स्‍टडी में थे बहुत सारे एसिम्‍प्‍टोमेटिक केस 21 अप्रैल को ICMR ने कहा था कि उसकी स्‍टडी के मुताबिक, 69% केस एसिम्‍प्‍टोमेटिक हैं। जो कि अभी के 28 पर्सेंट के मुकाबले बहुत ज्‍यादा है। तबतक करीब चार लाख सैम्‍पल टेस्‍ट हुए थे और 18,601 पॉजिटिव मिले थे। ताजा स्‍टडी बताती है कि पिछले 8 हफ्तों में टेस्टिंग कई गुना बढ़ी। मार्च की शुरुआत में जहां एक दिन में 250 लोगों की टेस्टिंग होती थी, अप्रैल के आखिर तक यह आंकड़ा 50 हजार टेस्‍ट डेली तक आ गया। कितना सही है ये आंकड़ा? एसिम्‍प्‍टोमेटिक केसेज इतने ज्‍यादा क्‍यों हैं, इसपर ICMR के अधिकारियों ने क

क्यों कहीं ज्यादा, तो कहीं कम घातक है कोरोना

Image
नई दिल्ली चीन से शुरू हुई कोरोना (coronavirus) महामारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। अब तक 61 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 3 लाख 70 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है। लेकिन एशियाई देशों की तुलना में पश्चिमी देशों में कोविड-19 से मरने वालों की तादाद बहुत अधिक है। भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था पश्चिमी देशों के मुकाबले कहीं पीछे है लेकिन उन देशों की तुलना में हमारे यहां मृत्यु दर बहुत कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी देशों में ज्यादा मृत्यु दर के कई कारण हैं। बुजुर्गों की ज्यादा आबादी कोरोना को बुजुर्गों के लिए बेहद घातक माना जा रहा है। सभी देशों में कोरोना से होने वाली मौतों में बुजुर्गों की संख्या अधिक है। पश्चिमी देशों में एशियाई और अफ्रीकी देशों की तुलना में बुजुर्गों की आबादी अधिक है। 2015 में अमेरिका में 70 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों की आबादी 10 फीसदी और इटली में 16 फीसदी थी जबकि भारत में उनकी आबादी 3 फीसदी और चीन में 6 फीसदी थी। लेकिन इस तर्क में जापान और ब्राजील अपवाद हैं। ब्राजील में युवा आबादी जापान के मुकाबले कहीं ज्यादा है लेकिन वहां कोर

जियोनी ने लॉन्च किया 1299 रुपए का 10,000mAh वायरलेस पावरबैंक, 2 घंटे में चार्ज करेगा 4000 एमएएच बैटरी

Image
जियोनी ने भारत में एक नया GBuddy 10000mAh वायरलेस पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1299 रुपए है और इसे अमेज़न से खरीदा जा सकेगा। यह सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी दे रही है। 245 ग्राम वजनी इस पावरबैंक में 12 वॉट का वायरलेस फास्ट चार्जिंग आउटपुट मिलता है। 12W का आउटपुट मिलता है नया GBuddy पावर बैंक 5V वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसमें 5V/2A रेटिंग USB टाइप-सी पोर्ट और 5V/2A माइक्रो USB इनपुट पोर्ट के साथ 5V/2.4A यूएसबी-A पोर्ट भी है। नया पावर बैंक आउटपुट के मामले में 12W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है। सिर्फ 245 ग्राम वजनी है इस पावर बैंक को रिचार्ज करते समय, इसके साथ अन्य डिवाइस भी चार्ज किया जा सकता है। डायमेंशन की बात करें तो यह 1.5x6.8x13.8 सेमी का है, और इसका वजन लगभग 245 ग्राम है। इसमें लिथियम पॉलिमर बैटरी सेल का इस्तेमाल किया गया है। इसके बॉक्स में 1 माइक्रो यूएसबी केबल, 1 यूजर मैनुअल और 1 वारंटी कार्ड है। मेटल फ्रेम से बनी है बॉडी जियोनी GBuddy 10,000mAh वायरलेस पावर बैंक, ब्रांड के हिसाब से हल्का और कॉम्प

Samsung फोन में बंद हो रहा धांसू फीचर, 1 जून से नहीं करेगा काम

सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स से पॉप्युलर वॉइस असिस्टेंट S-Voice को हटाने जा रही है। यह 1 जून, 2020 से सैमसंग के सभी फोन में काम करना बंद कर देगा। सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स से पॉप्युलर वॉइस असिस्टेंट S-Voice को हटाने जा रही है। यह 1 जून, 2020 से सैमसंग के सभी फोन में काम करना बंद कर देगा। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3gKA5ZZ

Xiaomi ने लॉन्च किया 3HP वर्टिकल एयर कंडीशनर, जानें दाम

शाओमी ने अपनी इकोलॉजिकल चेन का नया प्रोडक्ट एयर कंडीशनर पेश कर दिया है। शाओमी के नए एयर कंडीशनर में सॉफ्ट एयर मिलती है।शाओमी ने अपनी इकोलॉजिकल चेन का नया प्रोडक्ट एयर कंडीशनर पेश कर दिया है। शाओमी के नए एयर कंडीशनर में सॉफ्ट एयर मिलती है। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2TPkfTV

दुनिया की पहली पेडल पावर्ड इलेक्ट्रिक बाइक है eROCKIT, कुछ पेडल देने से ही यह 80kmph की रफ्तार तक पहुंच जाती है

Image
eROCKIT एक ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो अपने यूनिक ड्राइव सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उद्योग में क्रांति लाने की कोशिश कर रही है। इसकी खासियत यह है कि इसे साइकिल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि इसमें पेडल मारने की सुविधा भी मिलती है। इसके निर्माताओं का दावा है कि यह पेट्रोल पावर्ड मोटरसाइकिल की तरह परफॉर्म करने में सक्षम है। कुछ पेडल देकर कर इसे 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक ले जाया जा सकता हैं। इस 6.6 KWh की बैटरी है। सिंगल चार्ज में यह 120 किलोमीटर तक चल सकती है। सिंगल चार्ज में 120 किमी तक चलेगी इसमें कुछ पेडल देकर कर इसे स्पीड को 80 किमी प्रति घंटे तक ले जाया जा सकता हैं। इस 6.6 kWh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 120 किमी तक चल सकती है, जो शहर में घूमने कि लिए पर्याप्त है। 120 किलो वजनी है eROCKIT बाइक मोटरसाइकिल के बारे में बात करते हुए, इसके पैडल रियर व्हील से नहीं जुड़े हैं, जो आपको आम साइकिल में चेन सेटअप से जुड़े होते हैं। इसके बजाय, पैडल एक जनरेटर को पावर करता है जो उस में जाने वाली मैनपावर को मापता है (जैसा कि इसमें एक्सेल

TikTok को टक्कर दे रहे 'Mitron' ऐप में खामी, अकाउंट हैकिंग का खतरा

बीते दिनों एक ऐप तेजी से पॉप्युलर हुआ है और उसका नाम है Mitron। यह ऐप टिकटॉक के क्लोन जैसा है और उसे टक्कर देने की वजह से ही यूजर्स के बीच पॉप्युलर हुआ है। हालांकि, नया ऐप होने के चलते mitron में कई बग्स हैं और इससे जुड़ी एक बड़ी खामी सामने आई है। यूजर्स के अकाउंट से कोई और मेसेज या कॉमेंट कर सकता है। बीते दिनों एक ऐप तेजी से पॉप्युलर हुआ है और उसका नाम है Mitron। यह ऐप टिकटॉक के क्लोन जैसा है और उसे टक्कर देने की वजह से ही यूजर्स के बीच पॉप्युलर हुआ है। हालांकि, नया ऐप होने के चलते mitron में कई बग्स हैं और इससे जुड़ी एक बड़ी खामी सामने आई है। यूजर्स के अकाउंट से कोई और मेसेज या कॉमेंट कर सकता है। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3dkF5ST

इस दिवाली भारतीय बाजार में लॉन्च होगी MG की फुल साइज SUV ग्लॉस्टर, भारत में होगी असेंबल

Image
एमजी हेक्टर की सफलता के बाद ब्रिटिश ऑटोमेकर कंपनी एमजी मोटर्स अपनी फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस दिवाली एसयूवी को भारत में उतारेगी। इसे चीन से CKD रूट द्वारा भारत लाया जाएगा और गुजरात के हलोल स्थित प्लांट में असेंबल किया जाएगा। कंपनी ने हेक्टर प्लस के साथ पहली बार ग्लॉस्टर को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। बाजार में इसका कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं इस समय तीन-पंक्ति हेक्टर प्लस आने वाले महीनों में शोरूम तक पहुंचने के लिए कतार में है वहीं, कुछ दिनों बाद फुल साइज ग्लॉस्टर (रिबैज्ड मैक्सस डी 90) भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस सात-सीटर को कथित रूप से प्रतिस्पर्धी मूल्य रखने के लिए स्थानीयकृत किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि ग्लॉस्टर का भारत में कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है क्योंकि इसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी 4 और इसुजु एमयू-एक्स की तुलना में बड़ा अनुपात है। भारत में की जाएगी असेंबल्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे चीन से CKD रूट के माध्यम से भारत में

Jio vs Airtel vs Vodafone: 251 रुपये में 50GB अनलिमिटेड डेटा

जियो, एयरटेल और वोडाफोन तीनों टेलिकॉम कंपनियां 251 रुपये वाला डेटा पैक ऑफर करती हैं। आइये आपको बताते हैं कि ग्राहकों को 251 रुपये वाले पैक में क्या-क्या सुविधाएं ऑफर की जा रही हैं। जियो, एयरटेल और वोडाफोन तीनों टेलिकॉम कंपनियां 251 रुपये वाला डेटा पैक ऑफर करती हैं। आइये आपको बताते हैं कि ग्राहकों को 251 रुपये वाले पैक में क्या-क्या सुविधाएं ऑफर की जा रही हैं। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36Kl7hO

ओप्पो लाया खास डिजाइन का लिमिटेड एडिशन फोन, बनाए केवल 10,000 यूनिट्स

स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो की ओर से पॉप्युलर एनिमेटेड सीरीज के 25 साल पूरे होने पर लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। खास बात यह है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के केवल 10,000 यूनिट्स ही तैयार करेगी, ऐसे में यह काफी लिमिटेड है। इस डिवाइस के साथ वॉच और वायरलेस बड्स भी एनिमेशन थीम पर लाए गए हैं और खरीदे जा सकेंगे। स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो की ओर से पॉप्युलर एनिमेटेड सीरीज के 25 साल पूरे होने पर लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। खास बात यह है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के केवल 10,000 यूनिट्स ही तैयार करेगी, ऐसे में यह काफी लिमिटेड है। इस डिवाइस के साथ वॉच और वायरलेस बड्स भी एनिमेशन थीम पर लाए गए हैं और खरीदे जा सकेंगे। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3dvFFgN

केंद्र सरकार ने कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर को ब्लॉक किया, दिल्ली पुलिस के आग्रह पर लिया फैसला

Image
केंद्र सरकार ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर (WeTransfer) को ब्लॉक करने को कहा है। सरकार ने दिल्ली पुलिस के आग्रह पर सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से वीट्रांसफर पर उपलब्ध दो विशेष यूआरएल को ब्लॉक करने को कहा था। बाद में पूरी वेबसाइट को ही ब्लॉक करने को लेकर नोटिस जारी किया था। ब्लॉक करने के कारणों का पता नहीं अभी तक इस वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। केंद्र सरकार ने वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारण की जानकारी नहीं दी है। ना ही इस बात की जानकारी दी है कि वेबसाइट पर कैसा आपत्तिजनक कंटेंट था। लेकिन अब अधिकांश इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने अपने यूजर्स के लिए वीट्रांसफर का इस्तेमाल ब्लॉक कर दिया है। वीट्रांसफर नीदरलैंड बेस्ड डच वेबसाइट है। लॉकडाउन के दौरान भारत में काफी प्रसिद्ध हुई है वीट्रांसफर वीट्रांसफर फाइल शेयरिंग के लिए इंटरनेट पर काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है। इस वेबसाइट के पूरी दुनिया में करोड़ों यूजर हैं। लेकिन लॉकडाउन के दौरान भारत में यह काफी प्रसिद्ध हुई है।

गुजरात: जन्म लेते ही 44 पॉजिटिव, डरा रहे केस

Image
अहमदाबाद गुजरात के अहमदाबाद में कई गर्भवती महिलाएं उस समय भौंचक्का रह गईं, जब बच्चे को जन्म देने से पहले हुए टेस्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अधिकतर में कोई लक्षण नहीं पाया गया लेकिन वे कंटेनमेंट जोन में रहीं और संभवत: कम्युनिटी ट्रांसफर से उनमें वायरल संक्रमण फैला। यहां के सिविल हॉस्पिटल, एसवीपी, सोला सिविल, शारदाबेन और एलजी हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित 172 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से 44 नवजात संक्रमित पाए गए। महिलाओं को नवजात के सुरक्षा की चिंता सिविल हॉस्पिटल में गाएनेकॉलजी ऐंड ऑब्सटेट्रिक्स डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर अमिय मेहता ने कहा, 'महिलाएं सबसे पहला सवाल यही पूछती हैं कि क्या उनका बच्चा सुरक्षित रहेगा। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 2 महीनों में 90 बच्चों को डिलिवरी हुई, जिनमें महिलाएं कोरोना संक्रमित थीं। हालांकि इनमें से 30 प्रतिशत से भी कम केस में बच्चे पॉजिटिव निकले।' कोरोना का सामना अच्छे से कर रही महिलाएं इसी तरह से एसवीपी हॉस्पिटल में 70 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की डिलिवरी हुई। इसमें से 15 या फिर 21.4 प्रतिशत बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले। यहां

नेपाल में विवादित नक्शे का रास्ता साफ!

Image
नई दिल्ली नेपाल में देश के नए नक्शे के लिए संविधान संशोधन का रास्ता साफ हो गया है जिससे भारत के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। नेपाल की के पी शर्मा ओली सरकार ने देश के नए नक्शे में भारत के तीन इलाकों कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख को भी शामिल किया है। नेपाल के मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने इसके लिए जरूरी संविधान संशोधन विधेयक को समर्थन देने का फैसला किया है। इससे अब इस विधेयक के दो-तिहाई बहुमत से पारित होने की उम्मीद है। अगर इस विधेयक को नेपाली संसद की मंजूरी मिलती है तो इससे राष्ट्रवादी नेता के रूप में ओली की छवि मजबूत होगी और भारत विरोधी रुख के कारण वह अपनी कम्युनिस्ट पार्टी में अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। हालांकि अभी इस विधेयक को संसद में पेश करने की तारीख तय नहीं की गई है लेकिन इसे के जल्दी ही पेश किया जा सकता है। मजबूत होंगे ओली भारतीय अधिकारियों के मुताबिक नेपाली कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पार्टी के भीतर चर्चा के लिए समय मांगा था लेकिन इसका नतीजा पहले से ही तय माना जा रहा था। नेपाल में पहले से ही इसके पक्ष में जनमत बन चुका है और नेताओं के लिए इसके खिलाफ जाना आसान न

खुलेआम थूकने पर सोशल सर्विस की भी सजा

Image
मुंबई कोरोना संक्रमण के इस वक्त में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने अथवा धूम्रपान करने वालों से महाराष्ट्र सरकार सख्ती से निपटेगी। इसके लिए सरकार ने महामारी रोकथाम कानून के तहत जारी गाइडलाइंस में भी संशोधन किया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘पान और तंबाकू खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूककर गंदगी फैलाने वाले और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर आर्थिक जुर्माने के अलावा अब उनसे सोशल सर्विस भी कराई जाएगी।’ टोपे ने कहा, ‘सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, धूम्रपान करना और गंदगी फैलाना पहले से ही प्रतिबंधित है, लेकिन कोरोना के इस संक्रमण काल में इस पर कड़ाई से अमल करना और ज्यादा जरूरी हो गया है। इसकी वजह है कि थूकने से फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। आम जनता के हित और सेहत की सलामती के लिए सरकार का यह फैसला पूरे राज्य में लागू हो गया है। दो महीनों से ज्यादा समय से बंद है सिगरेट, बीड़ी की दुकानों पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से जारी लॉकडाउन के दौरान सरकार ने पान, सिगरेट, बीड़ी की दुकानों को बंद करने का आदेश दे रखा है। इसके बावजूद लोग गलत तरीके से तंबाकू जनित पदार्थों की खरीद-फर

अनलॉक 1.0: 30 जून तक रहेंगी ये पाबंदियां

Image
नई दिल्ली कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन को दो महीने से ज्यादा हो गए हैं। अब सरकार ने चरणबद्ध तरीके से छूट देने का फैसला कर लिया है। 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां आदि खोलने की इजाजत दी गई है। धीरे-धीरे थिएटर, जिम, स्वीमिंग पूल और ट्रांसपोर्ट को भी शुरू किया जाएगा। हालांकि गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि लोगों को इस संक्रमण को रोकने और अपनी सुरक्षा के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होगा। आइए जानते हैं कि वे 10 नियम कौन से हैं जिनका पालन करना हर व्यक्ति के लिए जरूरी होगा... 1. फेस कवर गृह मंत्रालय ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और सफर के दौरान सभी को फेस कवर करना जरूरी होगा। पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं कि लोग घर में बने मास्क या गमछे का प्रयोग करें। 2. सोशल डिस्टैंसिंग लोगों को एक दूसरे के बीच 6 फीट यानी करीब दो गज की दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है। दुकानों पर एक साथ 5 से ज्यादा ग्राहकों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। यही भी पढ़ेंः 3. भीड़ जुटाने पर रोक गृह मंत्रालय ने मास गैदरिंग पर पहले की ही तरह प्रतिबंधों

दिल्ली में जोरदार बारिश, आपके जिले में कब

Image
नई दिल्ली मौसम पूर्वनुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है। दो दिन से केरल में जोरदार बारिश हो रही है। स्काइमेट वेदर ने शनिवार को अपने तय समय से पहले केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पहुंचने की घोषणा की। हालांकि देश के आधिकारिक भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि फिलहाल परिस्थितियां ऐसी घोषणा करने के अनुकूल नहीं हैं। इस बीच उत्तर भारत के राज्यों में भी जोरदार बारिश का दौर चल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में शनिवार को जमकर बारिश हुई। आइए जानते हैं उत्तर भारत के राज्यों में 31 मई को बारिश का क्या अपडेट है: अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी और उससे सटे मध्य-पूर्वी अरब सागर पर लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की संभावना है। 48 घंटों के अंदर यह डिप्रेशन बन सकता है। इस बीच उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। दूसरा साइक्लोनिक सिस्टम छत्तीसगढ़ और उससे सटे इलाकों में है। गर्मी की तपिश से उत्तर भारत के इलाके पिछले एक हफ्ते से हलकान थे। लेकिन अब पिछले 24 घंटों से मौसम सुहावना ह

Samsung Galaxy में आ रहा ऐसा फीचर, बिना पासवर्ड हर WiFi से होंगे कनेक्ट

सैमसंग अपने अगलै गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और डिवाइसेज में ऐसा फीचर देने वाला है, जो स्मार्ट डिवाइसेज का फ्यूचर पूरी तरह बदल सकता है। इस फीचर की मदद से कहीं भी उपलब्ध वाई-फाई नेटवर्क से डिवाइसेज बिना कोई डीटेल्स एंटर किए ही कनेक्ट हो जाएंगे। ऐसा एक ग्लोबल प्रोजेक्ट की मदद से हो पाएगा, जिसके साथ जुड़ने के लिए कंपनी आगे आई है। सैमसंग अपने अगलै गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और डिवाइसेज में ऐसा फीचर देने वाला है, जो स्मार्ट डिवाइसेज का फ्यूचर पूरी तरह बदल सकता है। इस फीचर की मदद से कहीं भी उपलब्ध वाई-फाई नेटवर्क से डिवाइसेज बिना कोई डीटेल्स एंटर किए ही कनेक्ट हो जाएंगे। ऐसा एक ग्लोबल प्रोजेक्ट की मदद से हो पाएगा, जिसके साथ जुड़ने के लिए कंपनी आगे आई है। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3chIW1H

Vodafone लाई ₹251 का नया पैक, मिलेगा 50GB डेटा

रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन ने भी 251 रुपये वाला डेटा पैक लॉन्च किया है। वोडाफोन के पैक में भी 50GB डेटा मिलता है। रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन ने भी 251 रुपये वाला डेटा पैक लॉन्च किया है। वोडाफोन के पैक में भी 50GB डेटा मिलता है। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2TTpPEQ

शाओमी के इस पुराने फोन को मिल सकता है MIUI 13 अपडेट, यूजर्स को उम्मीद

शाओमी के जिस स्मार्टफोन के बारे में मार्केट में सबसे ज्यादा हाइप क्रिएट हुआ था वह है Poco F1। इस डिवाइस को कंपनी की ओर से हाल ही में लेटेस्ट MIUI 12 अपडेट दिया गया है, जो अगले कुछ महीनों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। इस अपडेट के साथ ही डिवाइस को दो बड़े अपग्रेड्स मिल चुके हैं लेकिन यूजर्स MIUI 13 मिलने की उम्मीद भी कर रहे हैं। शाओमी के जिस स्मार्टफोन के बारे में मार्केट में सबसे ज्यादा हाइप क्रिएट हुआ था वह है Poco F1। इस डिवाइस को कंपनी की ओर से हाल ही में लेटेस्ट MIUI 12 अपडेट दिया गया है, जो अगले कुछ महीनों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। इस अपडेट के साथ ही डिवाइस को दो बड़े अपग्रेड्स मिल चुके हैं लेकिन यूजर्स MIUI 13 मिलने की उम्मीद भी कर रहे हैं। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2BaCvR0

Nokia लाएगा सस्ता 5G स्मार्टफोन, MediaTek Dimensity प्रोसेसर से होगा लैस

नोकिया जल्द ही अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आजकल MediaTek Dimensity 8XX प्रोसेसर पर चलने वाले 5G स्मार्टफोन की टेस्टिंग कर रही है।नोकिया जल्द ही अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आजकल MediaTek Dimensity 8XX प्रोसेसर पर चलने वाले 5G स्मार्टफोन की टेस्टिंग कर रही है। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3gFwMmr

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 80 यात्रियों की मौत!

Image
नई दिल्ली कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया लेकिन इससे प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। वे पैदल ही घर को कूच करने लगे। इसके मद्देनजर सरकार ने उनके लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई। 1 मई से 27 मई तक 3840 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई जिनके जरिए करीब 50 लाख प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचे। लेकिन कई अभागे अपनी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही मौत का शिकार हो गए। एक अखबार ने आरपीएफ के हवाले से बताया कि 9 मई से 27 मई के बीच इन ट्रेनों में करीब 80 लोगों की मौत हुई। लेकिन रेल मंत्रालय का कहना है कि ट्रेनों में मरने वाले अधिकांश लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। वे इलाज के लिए शहरों में आए थे और लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए थे। स्पेशल ट्रेन शुरू होने के बाद ही उन्होंने घर का रास्ता पकड़ा था। इससे पहले ऐसी रिपोर्ट आ रही थी कि थकान, गर्मी और भूख के कारण यात्रियों की मौत हुई है। कुछ दिन में आएगी अंतिम सूची आरपीएफ के एक अधिकारी ने ट्रेनों में सफर के दौरान करीब 80 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे में शुरुआती सूची बन चुकी है। राज्यों के साथ समन्वय क

2 ग्राम की टिड्डियां, 5 राज्यों में फैला बड़ा खतरा

Image
नई दिल्ली वजन सिर्फ 2 ग्राम और एक दिन में महज 2 ग्राम खाना खाने वाली टिड्डी भारत के 5 राज्य इस समय नई मुसीबत बन गई है। पाकिस्तान से आए टिड्डी दलों के आगे सरकार भी घुटने टेकती नजर आ रही है, वहीं किसान के लिए ये किसी आपदा से कम नहीं। टिड्डी को सबसे विनाशकारी कीट माना जाता है जिसका अभी तक कोई पुख्ता समाधान नहीं निकाला जा सका है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इससे करोड़ों लोग प्रभावित हो सकते हैं। भुखमरी के हालात भी बन सकते हैं। वहीं इस नई आफत से विमानों के लिए भी परेशानी पैदा हो गई है। डीजीसीए ने पायलटों को उड़ान भरते समय और उतरते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इन 5 राज्यों में टिड्डी बनीं मुसीबत पाकिस्तान के रास्ते देश में घुसे रेगिस्तानी टिड्डी ने इस राजस्थान का प्रकोप गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश तक फैल चुका है। यहां के किसान इस मुसीबत को हटाने के लिए कई तरह के इंतजाम कर रहे हैं लेकिन फिलहाल कोई राहत नहीं नजर आ रही है। पढ़ें: एक दिन में 2 हजार लोगों का खाना कर देती है चट टिड्डी दल फसलों के लिए बेहद नुकसानदायक है। किसी क्षेत्र में एक वर्ग किमी

एक साल में क्या-क्या किया, पीएम ने बताया

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल आज पूरा हो गया। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कार्यक्रमों पर पाबंदी है, इसलिए पार्टी सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी उपलब्धियां गिना रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता के नाम पत्र लिखकर चुनौतियों और सफलताओं पर बात की है। एक ऑडियो संदेश भी जारी किया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो, पोस्टर शेयर कर पिछले एक साल की उपलब्धियां गिनवा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पत्र के साथ एक ऑडियो संदेश भी जारी किया है। इसमें जनता का शुक्रिया किया गया है जिन्हों दशकों बाद किसी पार्टी को लगातार पूरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका दिया। मोदी कहते हैं कि सामान्य स्थिति होती तो लोगों के बीच जाकर कार्यक्रम करते, लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो सकता। ऑडियो में मोदी कहते हैं कि पहले पांच साल में जनता ने देश को भ्रष्टाचार के दलदल से निकलते देखा है। और इस दौरान दुनिया में देश की आन-बान-शान बढ़ी। कोरोना वायरस पर फोकस करके लिखा पत्र दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर पीएम नरेंद्र मो

महाराष्ट्र: 24 घंटों में 114 पुलिसकर्मियों को कोरोना

Image
मुंबई का कहर महाराष्ट्र में बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 114 पुलिसकर्मी से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस से मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या बढ़कर 2,325 हो गई है। वहीं अब तक कोरोना वायरस से 26 पुलिसकर्मियों की मौत भी हुई है। बता दें कि राज्य में अभी तक 62,228 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 2,098 लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हुई है। के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल पुलिसकर्मियों में से 16 मुंबई से, तीन अन्य नासिक ग्रामीण से, दो पुणे और एक-एक सोलापुर शहर, सोलापुर ग्रामीण, ठाणे और मुंबई एटीएस से हैं। अधिकारी ने कहा कि इन रोगियों में से 249 पुलिस अधिकारी जबकि 1,962 कांस्टेबुलरी रैंक के कर्मी हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बता दें कि एक दिन पहले भी 116 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 62,228 मामले बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को Covid-19 के 2,682 नए मामले आए थे और 116 लोगों क

Jio के सबसे ज्यादा डेटा वाले 3 धांसू रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो के तीन ऐसे प्रीपेड प्लान जिनमें सबसे ज्यादा डेटा मिलता है। अगर आप ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये प्लान बड़े काम के साबित होंगे।रिलायंस जियो के तीन ऐसे प्रीपेड प्लान जिनमें सबसे ज्यादा डेटा मिलता है। अगर आप ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये प्लान बड़े काम के साबित होंगे। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2XEXOBU

हुवावे नोवा लाइट 3 स्मार्टफोन लॉन्च, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में आएगा

Image
चीनी कंपनी हुवावे ने नया स्मार्टफोन नोवा लाइट 3 लॉन्च किया है। ये कंपनी का मिड बजट फोन है, जिसकी कीमत 24,800 येन (करीब 17500 रुपए) है। फोन को कंपनी ने 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। ये गूगल मोबाइल सर्विस के साथ आता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। ये दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन डुअल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स से लैस है। हुवावे नोवा लाइट 3 के फीचर्स इसमें 6.21-इंच का फुल एचडी प्लस वॉटरनॉच एलसीडी डिस्प्ले दिया है। स्मार्टफोन में किरीन 710 प्रोसेसर दिया है। इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। मेमोरी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फोन है। सेफ्टी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 4G, VoLTE, WiFi 5, ब्लूटूथ 4.2, GPS, नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC), 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इसमें 3400mAh की बैटरी दी है, जो 10 वॉट की चार्जिं

फेसबुक शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए लाया नया कॉलब ऐप, चीनी ऐप टिकटॉक से हो सकता है मुकाबला

Image
फेसबुक ने अपना शॉर्ट वीडियो एंटरटेनमेंट ऐप कॉलब (Collab) लॉन्च किया है। इस ऐप से यूजर म्यूजिक और शॉर्ट वीडियो क्लिप बना सकते हैं। फेसबुक का यह ऐप अभी बीटा वर्जन के लिए लॉन्च हुआ है। इसे कंपनी अभी इन्वाइट-ओनली ऑप्शन के साथ iOS प्ल्टफॉर्म पर ऑफर कर रही है। खास बात है कि ऐप पर एक साथ तीन अलग-अलग शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करके उन्हें एडिट करके एक बना सकते हैं। यहां से इस वीडियो को डायरेक्टर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं। इस ऐप से फेसबुक टिकटॉक को टक्कर देना चाहती है। कॉलब में कई फीचर्स मिलेंगे कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ऐप पर यूजर तीन अलग-अलग शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वो इन वीडियो को पहले से मौजूद फीचर के चलते जैसे गिटार बजाकर, ड्रम बजाते, गाना गाते हुए भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। तीनों वीडियो के शूट होने के बाद उसे साथ एडिट करके एक ही वीडियो बना सकते हैं। इसमें अलग सॉन्ग भी क्रिएट कर सकते हैं। फिर इस वीडियो को डायरेक्ट सोलल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है। टिकटॉक से होगा मुकाबला फेसबुक इस ऐप से टिकटॉक को टक्कर देना चाहती है। इसे अब तक 100 क

Huawei Nova Lite 3 Plus लॉन्च, जानें दाम

हुवावे के बजट स्मार्टफोन नोवा लाइट 3 प्लस में गूगल मोबाइल सर्विसेज दी गई हैं। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा और ड्यूड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलती है।हुवावे के बजट स्मार्टफोन नोवा लाइट 3 प्लस में गूगल मोबाइल सर्विसेज दी गई हैं। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा और ड्यूड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलती है। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ApZKGE

G Suite यूजर्स अब जीमेल से कर पाएंगे गूगल वॉइस कॉल

गूगल के जी सूट यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। गूगल ने ऐलान किया है कि जी सूट यूजर्स जल्द सीधे जीमेल से ही गूगल वॉइस कॉल कर पाएंगे। गूगल के जी सूट यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। गूगल ने ऐलान किया है कि जी सूट यूजर्स जल्द सीधे जीमेल से ही गूगल वॉइस कॉल कर पाएंगे। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3cg6P9K

Oppo Reno 4 और Reno 4 Pro का लॉन्च 5 जून को, सामने आए स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो की ओर से अब तक उपलब्ध सबसे फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी ऑफर की जा रही है। अब तक कंपनी ने 65W फास्ट चार्जिंग केवल फ्लैगशिप डिवाइसेज में दी थी और सामने आया है कि नई Oppo Reno 4 सीरीज में भी कंपनी यह चार्जिंग टेक देने वाली है। इस सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है और इसे 5 जून को चीन में लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो की ओर से अब तक उपलब्ध सबसे फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी ऑफर की जा रही है। अब तक कंपनी ने 65W फास्ट चार्जिंग केवल फ्लैगशिप डिवाइसेज में दी थी और सामने आया है कि नई Oppo Reno 4 सीरीज में भी कंपनी यह चार्जिंग टेक देने वाली है। इस सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है और इसे 5 जून को चीन में लॉन्च किया जाएगा। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2TQwWOn

Moto G8 पावर लाइट का कमाल, 20 सेकेंड में बिक गए सारे फोन

Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन की 29 मई को पहली सेल हुई। इस सेल में 20 सेकंड के भीतर ही फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया।Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन की 29 मई को पहली सेल हुई। इस सेल में 20 सेकंड के भीतर ही फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Md0D7T

देसी 'TikTok ऐप' Mitron का क्या है पाकिस्तानी कनेक्शन?

मित्रों ऐप को भारत में खूब डाउनलोड किया जा रहा है। भारतीय ऐप होने के चलते इसकी रेटिंग भी हाई है। लेकिन अब पता चला है कि यह दरअसल एक पाकिस्तानी ऐप टिकटिक का रीब्रैंडेड वर्जन है।मित्रों ऐप को भारत में खूब डाउनलोड किया जा रहा है। भारतीय ऐप होने के चलते इसकी रेटिंग भी हाई है। लेकिन अब पता चला है कि यह दरअसल एक पाकिस्तानी ऐप टिकटिक का रीब्रैंडेड वर्जन है। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2yP0ggQ

Nokia बना रहा है 64MP कैमरा वाला फोल्डेबल फोन, होंगे दो डिस्प्ले

फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का मार्केट धीरे-धीरे तैयार हो रहा है और नोकिया भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहता। कुछ दिन पहले नोकिया के मुड़ने वाले स्मार्टफोन से जुड़े डीटेल्स सामने आए थे। अब एक और सोर्स की ओर से कन्फर्म किया गया है कि नोकिया का फोल्डेबल फोन प्रोजेक्ट खत्म नहीं हुआ है और अब भी कंपनी इस पर काम कर रही है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का मार्केट धीरे-धीरे तैयार हो रहा है और नोकिया भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहता। कुछ दिन पहले नोकिया के मुड़ने वाले स्मार्टफोन से जुड़े डीटेल्स सामने आए थे। अब एक और सोर्स की ओर से कन्फर्म किया गया है कि नोकिया का फोल्डेबल फोन प्रोजेक्ट खत्म नहीं हुआ है और अब भी कंपनी इस पर काम कर रही है। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2M9sXIr

पॉप्युलर हो रहा हूबहू TikTok जैसा Zynn ऐप, विडियो देखने के दे रहा पैसे

हूबहू TikTok जैसा Zynn ऐप अचानक से काफी पॉप्युलर हो रहा है। इसकी वजह यह है कि ऐप यूजर्स को अकाउंट बनाने और विडियो देखने के पैसे दे रहा है। यह ऐपल ऐप स्टोर का नंबर वन फ्री ऐप बन गया हैहूबहू TikTok जैसा Zynn ऐप अचानक से काफी पॉप्युलर हो रहा है। इसकी वजह यह है कि ऐप यूजर्स को अकाउंट बनाने और विडियो देखने के पैसे दे रहा है। यह ऐपल ऐप स्टोर का नंबर वन फ्री ऐप बन गया है from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3gAWSan

गूगल लाया 'सोशल डिस्टेंसिंग ऐप', चारों ओर कैमरे से बना देगा दो मीटर का रिंग

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने और इसके फैलने की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। जरूरी है कि लोग एकदूसरे से दूरी बनाकर रखें। इसमें मदद करने के लिए गूगल एक ऐप लेकर आया है। यह ऐप स्मार्टफोन कैमरा की मदद से यूजर के चारों ओर दो मीटर का एक वर्चुअल रिंग तैयार कर देता है। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने और इसके फैलने की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। जरूरी है कि लोग एकदूसरे से दूरी बनाकर रखें। इसमें मदद करने के लिए गूगल एक ऐप लेकर आया है। यह ऐप स्मार्टफोन कैमरा की मदद से यूजर के चारों ओर दो मीटर का एक वर्चुअल रिंग तैयार कर देता है। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2zJ2zT2

BSNL ने लॉन्च किए दो नए प्लान, रोज 2 जीबी डेटा और 1500 रुपये का टॉकटाइम

भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से प्रीपेड कस्टमर्स के लिए दो नए प्रीपेड रिचार्ज वाउचर ऑफर किए जा रहे हैं। 899 रुपये और 1599 रुपये वाले ये प्लान केवल ओडिशा सर्कल में यूजर्स को मिल रहे हैं, जिनमें रोज 2 जीबी डेटा और सेम नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। इनकी वैलिडिटी 365 दिन से लेकर 425 दिन तक है। भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से प्रीपेड कस्टमर्स के लिए दो नए प्रीपेड रिचार्ज वाउचर ऑफर किए जा रहे हैं। 899 रुपये और 1599 रुपये वाले ये प्लान केवल ओडिशा सर्कल में यूजर्स को मिल रहे हैं, जिनमें रोज 2 जीबी डेटा और सेम नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। इनकी वैलिडिटी 365 दिन से लेकर 425 दिन तक है। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZOULK1

₹38 हजार से कम में ऐपल का iPhone XR, जानें डीटेल्स

ऐपल iPhone XR के रिफर्बिश मॉडल को सस्ते दाम पर बेच रही है। कंपनी इनपर 16 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है, जो फोन की वास्तविक कीमत से 120 डॉलर तक कम है।ऐपल iPhone XR के रिफर्बिश मॉडल को सस्ते दाम पर बेच रही है। कंपनी इनपर 16 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है, जो फोन की वास्तविक कीमत से 120 डॉलर तक कम है। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2BgS7Td

PM मोदी का खत, कोरोना की जंग जीतकर रहेंगे

Image
नई दिल्ली नरेंद्र मोदी 2.0 के एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी ने देशावासियों के नाम चिट्ठी लिखी है। पीएम ने अपनी चिट्ठी में कोरोना वायरस से लेकर अर्थव्यवस्था का जिक्र किया है। पीएम ने भरोसा जताया है कि देश कोरोना संकट से निकल आएगा। उन्होंने लोगों से अपील की इस आपदा से निकलने के लिए धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि कोरोना की मार से देश की अर्थव्यवस्था भी उबर जाएगी। 'कोरोना जंग में भारत ने दुनिया की सोच बदली' कोरोना के खिलाफ भारत की जंग का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'जहां एक ओर बड़े आर्थिक संंसाधन और कुशल हेल्थकेयर सिस्टम वाली ताकतें थीं, वहीं दूसरी ओर हमारे देश में दूसरी समस्याओं के साथ बड़ी आबादी और सीमित संसाधन की मुश्किल थी। बहुत से लोगों को डर था कि कोरोना की चपेट में आने के बाद भारत दुनिया के लिए एक समस्या बन जाएगा। लेकिन आपने दुनिया की उस सोच को बदल दिया।' 'धैर्य बनाए रखें, सामूहिक प्रयास से मिलेगी जीत' पीएम मोदी ने कहा, 'हमें इस बात का ध्यान रखना होगा जो असुविधा हम झेल रहे हैं, उससे किसी तबाही में न बदलने पाए। इसलिए यह हर भारतीय के लिए ब

बॉर्डर के कितने करीब है चीन की फौज, समझिए

Image
पेइचिंग लद्दाख में भारत और चीन के बीच फिलहाल शांतिपूर्ण तनाव जारी है। चीन की सेना भारतीय सीमा के पास LAC (लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल) से काफी करीब है और भारत ने भी अपने सुरक्षाबलों को तैनात कर रखा है। हालांकि, भारत चीन की सेना के अंदर आने की किसी भी कोशिश को पहले ही फेल कर चुका है, ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि पिछले कुछ दिन में चीन की सेना भारतीय सीमा के कितने नजदीक पहुंच चुकी है। इसमें यह भी दावा किया गया है कि यह अब तक की सबसे बड़ी यूनिट है। सीमा के अंदर नहीं आया चीन ओपन सोर्स इंटेलिजेंस अनैलिस्ट Detresfa ने सैटलाइट तस्वीरें जारी की हैं। उसने दावा किया है कि चीन की सेना कभी भारतीय सीमा के अंदर नहीं गई। इसके मुताबिक चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) भारत के गोगरा बेस से 11 किमी उत्तरपश्चिम की ओर है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से यह दावा किया गया था कि चीन की सेना भारत की सीमा के 2-3 किमी अंदर तक आ गई है जबकि भारतीय सेना के सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद चीन का ऐसा प्लान फेल हो गया था। Detresfa ने यह दावा भी किया है कि यह अब तक की सबसे बड़ी यूनिट है जिसमें कई वीइकल ट्रक्स हैं।

दिल्ली में कोरोना से कितनी मौतें? मचा घमासान

Image
नई दिल्ली दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ रहा है। लगातार दो दिन से वायरस के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच देश की राजधानी में कोरोना से मौत के आंकड़ों पर सियासी घमासान मच गया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर कोरोना से मौत के आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कल रात तक दिल्ली में 1036 का दाह संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से हुआ है। परंतु मृत्यु का सरकारी आंकड़ा 392 है। असलियत- निगम बोध-439, पंजाबी बाग-389, आईटीओ-164, मंगोल पुरी-22, बुलंद मस्जिद-22। देर रात को- ताकि कोई अखबार न छाप सके। चुपके-चुपके जो जानकारी दे रही, वो भी आधी-अधूरी है।' पढ़ें: माकन ने अपने ट्वीट में कोरोना पर दिल्ली सीएमओ की ओर से जारी 29 मई का हेल्थ बुलेटिन भी शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली में कोरोना के अब तक 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, ऐक्टिव केस की संख्या 9,142 है। दरअसल दिल्ली में कोरोना व

लद्दाख: चीन की नीयत में खोट! भारत है तैयार

Image
नई दिल्ली भारतीय सेना ने ईस्टर्न लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैन्य दबाव की नीति पर आगे बढ़ते हुए देख चीन को उसी की भाषा में जवाब देने का मन बना लिया है। सेना ने गतिरोध वाले इलाकों में सैनिकों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, एलएसी पर हालात को लेकर उच्चस्तरीय चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, अतिरिक्त सैनिकों को मौके पर भेजने का काम शुरू भी हो गया है। दबाव की नीति पर चर्चा सूत्रों ने बताया कि लगातार तीन-चार दिनों से हालात की उच्च स्तर पर समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के दौरान चीन के प्रेसर टैक्टिक्स पर भी गहन चर्चा हुई जिसके बाद तय किया गया कि भारत भी अपने इलाके में सैनिकों की संख्या बढ़ाएगा ताकि चीन की तरफ से संभावित हरकतों का माकूल जवाब दिया जा सके। हालांकि भारत का यह स्टैंड भी बिल्कुल स्पष्ट है कि भारतीय सैनिक अपनी तरफ से कोई ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे तनाव बढ़े। इतना जरूर है कि भारत किसी भी प्रकार के दबाव में आकर अपने इलाके पर अपना दावा नहीं छोड़ेगा। पढ़ें: चीन ने तैनात किए 2500 सैनिक सूत्रों ने कहा कि भारत संवेदनशील क्षे

Realme Buds Q भारत में जल्द होंगे लॉन्च, 2 हजार रुपये से कम होगी कीमत

रियलमी बड्स Q भारत में जल्द लॉन्च होंगे। कंपनी के सीएमओ ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी। रियलमी बड्स Q में पावरफुल बैटरी दी गई है। बताया जा रहा है कि यह 20 घंटे तक चल जाती है। रियलमी बड्स Q भारत में जल्द लॉन्च होंगे। कंपनी के सीएमओ ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी। रियलमी बड्स Q में पावरफुल बैटरी दी गई है। बताया जा रहा है कि यह 20 घंटे तक चल जाती है। from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2XHrZZg

इंफिनिक्स हॉट 9 और हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 8499 रुपए, दोनों मॉडल्स में सिर्फ कैमरे का अंतर

Image
इंफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपनी हॉट 9 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें इंफिनिक्स हॉट 9 और हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं। स्पेसिफिकेशन के मामले दोनों काफी हद तक एक समान है, हालांकि इनमें कैमरा सेटअप का अंतर है। हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा मिलेगा जबकि हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। दोनों ही पंच-हल डिस्प्ले डिजाइन और हीलियो P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हैं। इंफिनिक्स हॉट 9 स्मार्टफोन सीरीज: भारत में कीमत और उपलब्धता इंफिनिक्स हॉट 9 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9499 रुपए है जबकि इंफिनिक्स हॉट 9 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8499 रुपए है। दोनों की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। हॉट 9 प्रो की पहली सेल 5 जून दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी। जबकि हॉट 9 की पहली सेल 8 जून दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी। दोनों ही फोन ऑशियन ब्लू और वायलेट कलर में अवेलेबल है। हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है जबकि हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है इंफिनिक्स हॉट 9 और हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन: बेसि

चीन पर आज कुछ बहुत बड़ा करने वाले हैं ट्रंप!

Image
नई दिल्ली अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज चीन को लेकर स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ बड़े ऐलान करने वाले हैं। गुरुवार को उन्होंने इस बारे में जानकारी दी थी। माना जा रहा है कि कोरोना और हॉन्ग कॉन्ग को लेकर चीन के दमनकारी कानून के मुद्दे के अलावा ट्रंप भारत-चीन सीमा विवाद पर भी अपनी बात रख सकते हैं। भारत-चीन सीमा विवाद पर बोल सकते हैं ट्रंप भारत-चीन सीमा विवाद पर पहले ही मध्यस्थता की पेशकश कर चुके ट्रंप ने कुछ घंटे पहले ही कहा है कि पेइचिंग की हरकतों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे मूड में तो बिल्कुल ही नहीं हैं। अमेरिका राष्ट्रपति ने दावा किया है कि उन्होंने पीएम मोदी से इस मुद्दे पर बात की है और चीन से सीमा विवाद पर मोदी अच्छे मूड में नहीं हैं। ट्रंप का यह बयान चीन के लिए सख्त और साफ संदेश भी है कि उसे अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए। इसे देखते हुए आज की स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर भी अपनी बात रख सकते हैं। हालांकि, भारत सरकार से जुड़े सूत्रों ने च

बढ़ाएं लॉकडाउन, शाह से गोवा CM की बात

Image
पणजी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए को 15 दिनों तक के लिए बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भी इस संबंध में फोन पर बात की। एक बार कोरोना से मुक्त हो चुके गोवा में वायरस के 68 केस हो गए हैं। सीएम प्रमोद सावंत ने बताया, 'मैंने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की। मुझे लगता है कि लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाना चाहिए। हमारी डिमांड है कि कुछ छूट मिलनी चाहिए। रेस्टॉरेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति देनी चाहिए। कई लोगों की मांग है कि जिम भी खोल दिए जाए।' सावंत ने कहा, 'लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए और बढ़ाया जाना चाहिए। इसकी जरूरत है क्योंकि Covid-19 का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।' बता दें कि गोवा 19 अप्रैल को एक बार पूरी तरह कोरोना मुक्त घोषित हो चुका है। तब यहां सिर्फ 7 कोरोना मरीज मिले थे, सभी मरीज 19 अप्रैल तक डिस्चार्ज हो गए थे। हालांकि मई महीने के दूसरे हफ्ते में यहां कोरोना मरीज फिर से मिलने लगे। इस वक्त राज्य में कोरोना के 68 मरीज मिल चुके हैं। कोरोन

पाक की कुटिल चाल मालदीव-UAE ने की फेल

Image
नई दिल्ली पाकिस्तान ने (Islamophobia) को लेकर भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में 'ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन' (OIC) 'यानी इस्लामिक सहयोग संगठन' के राजनयिकों का एक अनौपचारिक समूह बनाने की पुरजोर कोशिश की थी। लेकिन और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तान की इस कोशिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी अखबार डॉन में इस बारे में रिपोर्ट छपी है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने 23 मई को ही रिपोर्ट दी थी कि मालदीव ने राजनयिकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में OIC से कहा था कि भारत पर इस्लामोफोबिया का आरोप लगाना न सिर्फ तथ्यात्मक रूप से गलत है बल्कि यह दक्षिण एशिया में धार्मिक सद्भावना के लिए भी नुकसान पहुंचाने वाला है। यूएई ने भी पाकिस्तान के इस कदम का यह कहते हुए समर्थन नहीं किया कि ऐसे किसी समूह को सिर्फ विदेश मंत्रियों के स्तर पर बनाया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र में मालदीव की स्थायी प्रतिनिधि थिलमीजा हुसैन ने कहा कि उनका देश पूरी दृढ़ता से इस्लामोफोबिया, जेनोफोबिया (विदेशियों से भय, नापसंदगी की मानसिकता) और राजनीतिक या किसी अन्य अजेंडे को बढ़ाने के लिए किसी

मोदी का मूड ऑफ? भारत बोला- ट्रंप से बात कब?

Image
नई दिल्‍ली भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के ताजा बयान को सरकार से जुड़े सूत्रों ने खारिज किया है। ट्रंप का दावा था कि उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से इस बारे में बात की है और वह 'अच्‍छे मूड में नहीं हैं।' एक दिन पहले ही ट्रंप ने भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद में मध्‍यस्‍थता की पेशकश की थी। ट्रंप के हालिया बयान पर सूत्रों ने ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की इस महीने कोई बातचीत ही नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि आखिरी बार दोनों नेताओं की बात 4 अप्रैल, 2020 को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के मुद्दे पर हुई थी। ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में किया था दावा वाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में मीडिया के सवालों का जवाब दे ट्रंप ने गुरुवार को यह दावा किया था। उन्‍होंने भारत-चीन सीमा विवाद का जिक्र करते हुए कहा, 'भारत-चीन में बड़ा विवाद है। दोनों देशों के पास तकरीबन 1.4 अरब आबादी है। दोनों देशों की सेनाएं बहुत ही ताकतवर हैं। भारत खुश नहीं है और मुमकिन है कि चीन भी खुश नहीं है।' ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या भारत-चीन के बीच सीमा पर च

6 वैक्सीन रेस में आगे, भारत में यूं हो रही महाखोज

Image
पूरी दुनिया को ठप करने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) को रोकने के लिए वैक्‍सीन सबसे मारक हथियार है। इसीलिए तमाम रिसर्चर्स और साइंटिस्‍ट्स लगे हुए हैं इस महामारी की काट खोजने में। भारत में वैक्‍सीन बनाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं। वैक्‍सीन बन जाए, उसके बाद तेजी से उसके प्रॉडक्‍शन और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन को शुरू करने के लिए भी प्‍लान तैयार है। इसके अलावा कुछ दवाओं पर भी रिसर्च हो रहा है जिनसे कोविड-19 से इलाज में मदद मिलने की उम्‍मीद है। आइए जानते हैं कि सरकार के मुताबिक, कोरोना वैक्‍सीन के लिए भारत कैसे महाखोज कर रहा है। प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर के. विजयराघवन के मुताबिक, भारत में कम से कम 6 वैक्‍सीन कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिनमें प्रॉमिस दिखा है। देश में 30 ग्रुप्‍स हैं जो कोविड-19 की वैक्‍सीन खोज रहे हैं। के. विजयराघवन ने कहा कि चार तरह की वैक्‍सीन पर फिलहाल रिसर्च हो रही है। इनमें mRNA वैक्‍सीन, अटेनुएटेड वैक्‍सीन, एनऐक्टिवेटेड वैक्‍सीन और एडजुवेंट वैक्‍सीन शामिल हैं। भारत में जिन वैक्‍सीन पर काम चल रहा है, उनमें से कुछ प्री-क्लिनिकल स्‍टेज में हैं। प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर ने