कोरोना: जर्मनी-फ्रांस से आगे निकलेगा भारत!
नई दिल्ली हर दिन नए रेकॉर्ड बना रहे हैं और लॉकडाउन में मिली छूट के बाद इसमें काफी तेजी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 182143 पहुंच चुकी है। इसमें से 86983 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और 5164 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के 89995 ऐक्टिव केस हैं। सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में देश में रेकॉर्ड 8380 नए मामले आए और 193 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 4614 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब रहे। जिस तेजी से देश में इस महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उससे भारत अगले कुछ घंटों में जर्मनी और फ्रांस से आगे निकल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो भारत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें नंबर पर पहुंच जाएगा। दुनियाभर में कोविड-19 के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक भारत अभी दुनिया में नौवें और एशिया में पहले स्थान पर है। फ्रांस में शनिवार को 1828 नए मामले सामने आए और 57 लोगों की मौत हुई। वहीं जर्मनी में 275 नए मामले आए और 6 लोगों की मौत हुई। फ्रांस सातवें और जर्मनी आठवें स्थान पर इस सूच...