पाक की कुटिल चाल मालदीव-UAE ने की फेल

नई दिल्ली पाकिस्तान ने (Islamophobia) को लेकर भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में 'ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन' (OIC) 'यानी इस्लामिक सहयोग संगठन' के राजनयिकों का एक अनौपचारिक समूह बनाने की पुरजोर कोशिश की थी। लेकिन और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तान की इस कोशिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी अखबार डॉन में इस बारे में रिपोर्ट छपी है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने 23 मई को ही रिपोर्ट दी थी कि मालदीव ने राजनयिकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में OIC से कहा था कि भारत पर इस्लामोफोबिया का आरोप लगाना न सिर्फ तथ्यात्मक रूप से गलत है बल्कि यह दक्षिण एशिया में धार्मिक सद्भावना के लिए भी नुकसान पहुंचाने वाला है। यूएई ने भी पाकिस्तान के इस कदम का यह कहते हुए समर्थन नहीं किया कि ऐसे किसी समूह को सिर्फ विदेश मंत्रियों के स्तर पर बनाया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र में मालदीव की स्थायी प्रतिनिधि थिलमीजा हुसैन ने कहा कि उनका देश पूरी दृढ़ता से इस्लामोफोबिया, जेनोफोबिया (विदेशियों से भय, नापसंदगी की मानसिकता) और राजनीतिक या किसी अन्य अजेंडे को बढ़ाने के लिए किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ है। लेकिन माले यह भी मानता है कि किसी खास देश को निशाना बनाना असल मुद्दे से भटकाने जैसा है। थिलमीजा हुसैन न सिर्फ यूएन में मालदीव की स्थायी प्रतिनिधि हैं बल्कि अमेरिका में राजदूत भी हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि 'सोशल मीडिया पर किसी मंशा से दिए गए इक्के-दुक्के बयानों या गलत जानकारी फैलाने के अभियानों' को 130 करोड़ लोगों की भावनाओं के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। इस्लामिक मुल्कों के ग्रुप में भारत का दोस्त है मालदीवमालदीव के रूप में भारत को एक ऐसा दोस्त मिला है जिसपर भरोसा किया जा सकता है। कश्मीर का मुद्दा हो या फिर हिंद महासागर के विवाद, मालदीव की आवाज भारत के पक्ष में उठी है। पाकिस्तान की कश्मीर को इंटरनैशनल लेवल पर हाईलाइट करने की कोशिशों का मालदीव लगातार विरोध करता रहा है। अगस्त 2019 में जब भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने का फैसला किया, तब भी मालदीव पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा था। मालदीव जैसे दोस्त की मदद करने में भारत भी पीछे नहीं रहा। पढ़ें
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/36HyWgN
via IFTTT
Comments