बढ़ाएं लॉकडाउन, शाह से गोवा CM की बात

पणजी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए को 15 दिनों तक के लिए बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भी इस संबंध में फोन पर बात की। एक बार कोरोना से मुक्त हो चुके गोवा में वायरस के 68 केस हो गए हैं। सीएम प्रमोद सावंत ने बताया, 'मैंने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की। मुझे लगता है कि लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाना चाहिए। हमारी डिमांड है कि कुछ छूट मिलनी चाहिए। रेस्टॉरेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति देनी चाहिए। कई लोगों की मांग है कि जिम भी खोल दिए जाए।' सावंत ने कहा, 'लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए और बढ़ाया जाना चाहिए। इसकी जरूरत है क्योंकि Covid-19 का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।' बता दें कि गोवा 19 अप्रैल को एक बार पूरी तरह कोरोना मुक्त घोषित हो चुका है। तब यहां सिर्फ 7 कोरोना मरीज मिले थे, सभी मरीज 19 अप्रैल तक डिस्चार्ज हो गए थे। हालांकि मई महीने के दूसरे हफ्ते में यहां कोरोना मरीज फिर से मिलने लगे। इस वक्त राज्य में कोरोना के 68 मरीज मिल चुके हैं। कोरोना को लेकर गोवा अब कोई रिस्क लेना नहीं चाहता है। गोवा सरकार ने यूं तो पर्यटकों से अभी राज्य न आने की अपील की है। हालांकि अगर कोई आना चाहता है तो उसे कोरोना निगेटिव होने का सर्टिफिकेट देना होगा, नहीं तो गोवा पहुंचने पर उसका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने साफ किया कि यह नियम गोवा के अंदर प्रवेश करने वाले सभी लोगों पर लागू होगा। भारत में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। Covid-19 के अभी एक लाख 66 हजार केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4706 मरीजों की मौत हो चुकी है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3evDj1s
via IFTTT
Comments