अब अंडमान और निकोबार में भूकंप के झटके

दिगलीपुरकोरोना संकट के बीच देश के अलग-अलग इलाकों में कुदरती आपदा नहीं थम रहे हैं। भारी बारिश, आसमामी बिजली के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग इलाकों में के झटके लग रहे हैं। रविवार सुबह द्वीप समूह में दिगलीपुर के पास भूकंप के कंपन महसूस किए गए। इसके बाद दोपहर में मेघालय के तुरा में भी भूकंप के झटके लगे। अंडमान में रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 और मेघालय में 3.9 मापी गई। इस भूकंप से फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले कश्मीर के अलावा मिजोरम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मिजोरम में लगातार तीन दिनों तक भूकंप ने दस्तक दी थी। पूर्वी मिजोरम के चंफई इलाके में और म्यांमार से लगे अन्य पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली में दो महीने में लगे भूकंप के 14 झटके दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो महीने से लगातार भूकंप के हल्के झटके लग रहे हैं। इससे लोगों में पैनिक फैल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की शुरुआत 12 अप्रैल (3.5 तीव्रता) से हुई। तब से अबतक अलग-अलग दिन 14 बार झटके लग चुके हैं। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इन्हें हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। ये किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2BOKQtT
via IFTTT
Comments